लाइव न्यूज़ :

पी चिदंबरम को झटका, 4 दिन के लिए बढ़ाई गई CBI रिमांड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2019 17:55 IST

कपिल सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के पैराग्राफ सीबीआई/ईडी के नोट की नकल हैं। शब्दों से लेकर कॉमा और फुल स्टॉप तक। जांच एजेंसियों के नोट कोर्ट की फाइंडिंग बन गए। जज ने अपना कोई दिमाग ही नहीं लगाया। इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मैं नहीं जानता कि उन्हें नोट्स कहां से मिले। वो रिकॉर्ड्स में नहीं थे।

Open in App

सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज हो गई है। शीर्ष कोर्ट ने आदेश दिया है कि पूर्व वित्त मंत्री उचित अदालत से नियमित जमानत लें। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले, सीबीआई द्वारा दर्ज धन शोधन मामले और ईडी द्वारा दर्ज मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका अस्वीकार कर दी थी।

26 Aug, 19 05:54 PM

आईएनएक्स मीडिया मामला: चिदंबरम की सीबीआई हिरासत चार दिन बढ़ाई गई

दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत की अवधि सोमवार को चार दिन के लिये बढ़ा दी। अदालत ने चिदंबरम को 30 अगस्त तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने सीबीआई की उस मांग को स्वीकार कर लिया कि चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की अभी और जरूरत है। चार दिन की सीबीआई हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने 22 अगस्त को चिदंबरम को चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था। 

26 Aug, 19 05:26 PM

26 Aug, 19 05:26 PM

सीबीआई चार दिनों तक चिदंबरम से हिरासत में पूछताछ करेगी : अदालत

26 Aug, 19 05:08 PM

चिदंबरम की सीबीआई हिरासत बढ़ाए जाने पर थोड़ी देर में दिल्ली की अदालत देगी आदेश।

26 Aug, 19 05:04 PM

चिदंबरम से हिरासत में लेकर पूछताछ की अवधि पांच दिन और बढ़ाए जाने की सीबीआई की याचिका पर दिल्ली की अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रखा।

26 Aug, 19 04:47 PM

26 Aug, 19 04:47 PM

 

दिल्ली: सीबीआई अदालत ने सीबीआई की रिमांड अर्जी पर आदेश जारी करते हुए आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को और रिमांड देने की मांग की।

26 Aug, 19 04:40 PM

चिदंबरम को चार दिनों की सीबीआई हिरासत खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की चार दिनों की सीबीआई हिरासत खत्म होने पर सोमवार को दिल्ली एक अदालत में पेश किया गया। आईएनएक्स मीडिया प्रकरण में सीबीआई की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई से उच्चतम न्यायालय के इनकार करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। राज्यसभा सदस्य चिदंबरम को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया। चिदंबरम को सीबीआई ने जोरबाग स्थित उनके आवास से 21 अगस्त की रात गिरफ्तार किया था। उन्हें 22 अगस्त को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें चार दिनों की सीबीआई हिरासत में सौंप दिया था। चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने में बरती गई कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। यह मंजूरी 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए दी गई थी। इसके बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी 2017 में इस सिलसिले में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया था।

26 Aug, 19 04:36 PM

आईएनएक्स मीडिया: न्यायालय ने ईडी के धन शोधन मामले में चिदंबरम को गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि बढ़ाई

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के धन शोधन मामले में आरोपी पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि मंगलवार तक के लिये बढ़ा दी। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि धन शोधन के मामले में अग्रिम जमानत रद्द करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ चिदंबरम की अपील पर मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। यह मामला आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश के लिये दी गयी मंजूरी से संबंधित है। चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्ब्ल ने सोमवार को अपनी बहस पूरी की और कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे के जवाब में अपना हलफमाना दाखिल करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह मंगलवार को बहस शुरू करेंगे। इस पर पीठ ने मामले को कल सुनवाई के लिये सूचीबद्ध कर दिया। 

26 Aug, 19 04:23 PM

सीबीआई की तरफ से रिमांड पांच दिन और बढ़ाने की अर्जी कोर्ट में लाई गई है। कोर्ट रूम में दिल्ली पुलिस और सीबीआई के ऑफिसर मौजूद हैं।

26 Aug, 19 04:15 PM

26 Aug, 19 04:12 PM

26 Aug, 19 04:11 PM

चिदंबरम की तरफ से दलील पूरी, प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को भी अपनी दलील जारी रखेगा।

26 Aug, 19 04:10 PM

आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में सर्वोच्च अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिला अंतरिम संरक्षण कल तक बढ़ाया।

26 Aug, 19 04:07 PM

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चार दिन की सीबीआई हिरासत अवधि खत्म होने पर पी चिदंबरम को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया।

26 Aug, 19 03:54 PM

26 Aug, 19 03:50 PM

 

पी चिदंबरम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मुख्यालय से Rouse Avenue कोर्ट में ले जाया गया।

26 Aug, 19 03:49 PM

26 Aug, 19 03:48 PM

सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि अदालत में ईडी के रिकॉर्ड नहीं बल्कि सीबीआई के दस्तावेज ही लगाए गए हैं। इस पर कोर्ट ने पूछा कि कोर्ट में ईडी की तरफ से क्या दस्तावेज दिए गए हैं, जिसपर कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ भी नहीं। कोर्ट ने कहा कि ऐसे कैसे हो सकता है कि कुछ भी नहीं?

26 Aug, 19 03:47 PM

26 Aug, 19 03:14 PM

सिब्बल और मेहता के बीच तीखी बहस

कपिल सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के पैराग्राफ सीबीआई/ईडी के नोट की नकल हैं। शब्दों से लेकर कॉमा और फुल स्टॉप तक। जांच एजेंसियों के नोट कोर्ट की फाइंडिंग बन गए। जज ने अपना कोई दिमाग ही नहीं लगाया। इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मैं नहीं जानता कि उन्हें नोट्स कहां से मिले। वो रिकॉर्ड्स में नहीं थे।

26 Aug, 19 01:07 PM

सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को 26 अगस्त तक दिया था संरक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान कर दिया।

26 Aug, 19 01:06 PM

अग्रिम जमानत ठुकराए जाने के खिलाफ चिदंबरम की अपील पर सुनवाई से कोर्ट का इनकार

उच्चतम न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया घोटाला प्रकरण में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत की अपील खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली, उनकी याचिका पर सुनवाई से सोमवार को इनकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ चिदंबरम की याचिका का कोई मतलब नहीं है क्योंकि वह पहले से ही सीबीआई की हिरासत में हैं। न्यायमूर्ति आर. भानुमति और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने कहा कि चिदंबरम को कानून के तहत इसका उपाय ढूंढने की छूट है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही है। उन्हें निचली अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। फिलहाल, उच्च न्यायालय की पीठ आईएनएक्स मीडिया घोटाला प्रकरण के संबंध में पूर्व वित्त मंत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन के मामले से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई कर रही है।

26 Aug, 19 01:03 PM

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंबदरम को 21 अगस्त की रात सीबीआई ने दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। 

26 Aug, 19 12:48 PM

SC ने पी चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में चिदंबरम की याचिका खारिज करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उन्हें कानून के तहत इसका उपाय ढूंढने की छूट है। कोर्ट  ने सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में पी चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार ।

टॅग्स :आईएनएक्स मीडियापी चिदंबरमकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो