शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया : भाजपा सांसद विश्वेश्वर तुडु

By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:55 IST2021-07-07T17:55:44+5:302021-07-07T17:55:44+5:30

Invited for oath taking ceremony: BJP MP Vishweshwar Tudu | शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया : भाजपा सांसद विश्वेश्वर तुडु

शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया : भाजपा सांसद विश्वेश्वर तुडु

भुवनेश्वर, सात जुलाई ओडिशा के मयूरभंज से भाजपा के लोकसभा सदस्य तथा प्रख्यात आदिवासी नेता विश्वेश्वर तुडु ने कहा कि उन्हें शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिये आमंत्रित किया गया है।

तुडु ओडिशा के उन दो सांसदों में से एक हैं, जिन्हें आज सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से निमंत्रण मिला है।

तुडु ने नयी दिल्ली से फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया ‘‘ मैंने और अश्विनी वैष्णव ने पीएमओ में हुई बैठक में शिरकत की और हमें शपथ ग्रहण समारोह के लिये शाम पांच बजे राष्ट्रपति भवन आने को कहा गया। ’’

तुडु (56) ने कहा कि पीएमओ में हुई बैठक में करीब 12 राज्य मंत्रियों समेत 47 सांसद मौजूद थे। उन्होंने कहा ‘‘ मुझे लगता है कि कुछ राज्य मंत्रियों को कैबिनेट रैंक में पदोन्नत किया जाना है।’’ उन्होंने कहा कि पीएमओ में हुई बैठक में शामिल अन्य लोग नए थे।

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित मयूरभंज लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने टुडू ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मुझे कौन सा विभाग दिया जाएगा। मेरे काम को पहचानने के लिए मैं प्रधानमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं।''

ओडिशा से भाजपा के आठ लोकसभा सदस्य और वैष्णव एकमात्र राज्यसभा सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Invited for oath taking ceremony: BJP MP Vishweshwar Tudu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे