महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी के बावजूद निवेश हुआ : राज्यपाल

By भाषा | Updated: January 26, 2021 15:17 IST2021-01-26T15:17:35+5:302021-01-26T15:17:35+5:30

Investment in Maharashtra despite Kovid-19 epidemic: Governor | महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी के बावजूद निवेश हुआ : राज्यपाल

महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी के बावजूद निवेश हुआ : राज्यपाल

मुंबई, 26 जनवरी महाराष्ट्र के राज्यापल बी एस कोश्यारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य ने कोविड-19 महामारी के दौरान वित्तीय संकटों का सामना किया लेकिन महा विकास आघाड़ी सरकार ने विभिन्न कदम उठाकर राज्य को इस स्थिति से बाहर निकाल लिया।

शिवाजी पार्क में यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को मराठी में संबोधित करते हुए कोश्यारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई विपरीत परिस्थतियों में भी राज्य निवेश आकर्षित करने में और रोजगार के सृजन में आगे रहा।

उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य इकाईयों से ताल-मेल बिठाकर दिन-रात काम करने के लिए सरकारी तंत्र की प्रशंसा की और कहा कि यही वजह थी कि राज्य के लोगों ने नए साल का स्वागत उम्मीद और सकारात्मक सोच के साथ किया।

कोश्यारी ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा ‘‘ कोविड-19 की वजह से पैदा हुई विपरीत स्थितियों में भी राज्य निवेश आकर्षित करने और रोजगार सृजन के मामले में आगे है। राज्य ने विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर और ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0’ पहल के तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के जरिए दो लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया। इस निवेश के जरिए 2,53,880 लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investment in Maharashtra despite Kovid-19 epidemic: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे