भारतीय मीडिया में खोजी पत्रकारिता गायब हो रही है : प्रधान न्यायाधीश

By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:56 IST2021-12-15T19:56:00+5:302021-12-15T19:56:00+5:30

Investigative journalism is disappearing in Indian media: CJI | भारतीय मीडिया में खोजी पत्रकारिता गायब हो रही है : प्रधान न्यायाधीश

भारतीय मीडिया में खोजी पत्रकारिता गायब हो रही है : प्रधान न्यायाधीश

हैदराबाद, 15 दिसंबर प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण ने बुधवार को कहा कि भारतीय मीडिया के परिदृश्य से ‘‘खोजी पत्रकारिता’’ गायब हो रही है।

उन्होंने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि पहले समाचार पत्रों का उपयोग ‘स्कैंडल’ का खुलासा कर समाज में हलचल पैदा करने के लिए किया जाता था और आजकल शायद ही इस तरह की कोई विस्फोटक खबर पढ़ने को मिलती है।

न्यायमूर्ति रमण ने कहा, ‘‘मैं मौजूदा समय की मीडिया के बारे में कुछ विचार साझा करने की आजादी ले रहा हूं। खोजी पत्रकारिता की अवधारणा मीडिया के परिदृश्य से दुर्भाग्य से गायब हो रही है। यह कम से कम भारतीय परिप्रेक्ष्य में सच है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम बड़े हो रहे थे हम समाचार पत्रों द्वारा बड़े स्कैंडल का खुलासा करने के प्रति काफी उत्सुक रहते थे। समाचार पत्रों ने उन दिनों हमें कभी हताश नहीं किया। अतीत में हमने बड़े स्कैंडल और कदाचार पर समाचार पत्र की खबरों से उत्पन्न हुई हलचल से गंभीर परिणाम होते देखे हैं।’’

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि व्यक्तियों और संस्थानों की सामूहिक नाकामी को मीडिया द्वारा उजागर किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मीडिया को प्रणाली में कमियों से लोगों को अवगत कराने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigative journalism is disappearing in Indian media: CJI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे