ब्रिटेन से लौटी कोरोना संक्रमित महिला यात्री के साथी यात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी
By भाषा | Updated: December 26, 2020 00:12 IST2020-12-26T00:12:07+5:302020-12-26T00:12:07+5:30

ब्रिटेन से लौटी कोरोना संक्रमित महिला यात्री के साथी यात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी
अमरावती (आंध्रप्रदेश), 25 दिसंबर ब्रिटेन से लौटी कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला यात्री के साथ एपी एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच में दिल्ली से विशाखापट्टनम तक की यात्रा करने वाले आठ यात्रियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दो बच्चों समेत इन यात्रियों के विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच की।
नयी दिल्ली स्थित पृथक-वास केंद्र से कथित रूप से भाग कर आंध्र प्रदेश पहुंची महिला को अधिकारियों ने राजामहेंद्रवरम में पकड़ लिया और बुधवार देर रात उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आंध्र मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने महिला के साथ यात्रा करने वालों का पता लगाया और बृहस्पतिवार को उन सभी के स्वाब नमूनों की जांच की जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।