अपराध शाखा को सौंपी जाएगी पहलवान की हत्या के मामले की जांच, दिल्ली से हुई थी सुशील कुमार की गिरफ्तारी

By भाषा | Updated: May 24, 2021 08:00 IST2021-05-24T00:15:14+5:302021-05-24T08:00:05+5:30

उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस सोमवार तक इसे आधिकारिक रूप से अपराध शाखा इकाई को सौंप देगी

Investigation into the case of the wrestler's murder will be handed over to the crime branch | अपराध शाखा को सौंपी जाएगी पहलवान की हत्या के मामले की जांच, दिल्ली से हुई थी सुशील कुमार की गिरफ्तारी

अपराध शाखा को सौंपी जाएगी पहलवान की हत्या के मामले की जांच, दिल्ली से हुई थी सुशील कुमार की गिरफ्तारी

Highlightsछत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना से संबंधित मामले की जांच पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी जाएगीइस घटना में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई थीओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सुशील कुमार पर हत्या का आरोप

नयी दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना से संबंधित मामले की जांच पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी जाएगी। इस घटना में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सुशील कुमार (37) और उनके सहयोगी अजय को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किये जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच कर रही उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस सोमवार तक इसे आधिकारिक रूप से अपराध शाखा इकाई को सौंप देगी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हमें मौखिक रूप से बता दिया गया था मामले की आगे की जांच अपराध शाखा की टीम करेगी। यह मामला कल (सोमवार) तक आधिकारिक रूप से हमें सौंप दिया जाएगा।''

यह मामला चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना से संबंधित है, जिसमें कथित रूप से सुशील कुमार और अन्य पहलवानों के हमले में पहलवान सागर राणा की मौत हो गई थी जबकि उनके दो दोस्त सोनू और अमित कुमार घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigation into the case of the wrestler's murder will be handed over to the crime branch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे