फर्जी ट्रांसपोर्टर व व्यापारी बनकर धोखाधडी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

By भाषा | Updated: October 24, 2021 21:11 IST2021-10-24T21:11:37+5:302021-10-24T21:11:37+5:30

Interstate gang who cheated as fake transporter and trader busted | फर्जी ट्रांसपोर्टर व व्यापारी बनकर धोखाधडी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

फर्जी ट्रांसपोर्टर व व्यापारी बनकर धोखाधडी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

जींद, 24 अक्टूबर हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने फर्जी ट्रांसपोर्टर और व्यापारी बनकर एक कंपनी के साथ लाखों रुपये की धोखाधडी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक लाख 49 हजार रुपये की नगदी, 14 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड व एक वाईफाई डिवाइस बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का सरगना अखिलेश कुमार है । उन्होंने बताया कि अखिलेश समेत पकडे गए सभी आठ आरोपितों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपितों से धोखाधडी के मामलों के बारे में तथ्यों को जुटाया जाएगा।

इस बीच पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में एक आर्गेनिक फर्टीलाइजर कंपनी के साथ धोखाधडी कर लगभग साढे़ 13 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाने, फर्जी कागजातों का सहारा लेने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गबन समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Interstate gang who cheated as fake transporter and trader busted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे