अफगान लोगों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर आगे आना चाहिए : अब्दुल्ला

By भाषा | Updated: July 23, 2021 19:52 IST2021-07-23T19:52:56+5:302021-07-23T19:52:56+5:30

International community must come together to help Afghan people: Abdullah | अफगान लोगों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर आगे आना चाहिए : अब्दुल्ला

अफगान लोगों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर आगे आना चाहिए : अब्दुल्ला

नयी दिल्ली, 23 जुलाई संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष-निर्वाचित अबदुल्ला शाहिद ने शुक्रवार को कहा कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच वहां के लोगों की मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर आगे आना चाहिए।

मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद ने एक अग्रणी थिंक टैंक में यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के पास अफगानिस्तान में निभााने के लिए एक ‘‘अत्यंत स्पष्ट भूमिका’’ है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दायित्व है।

शाहिद बुधवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष-निर्वाचित की हैसियत से उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा की है। उन्हें सात जून को इस पद के लिए चुना गया था।

शाहिद ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ मिलकर आगे आना चाहिए और अफगान लोगों की मदद करनी चाहिए, जिससे कि वे अपनी सरकार द्वारा तैयार किए गए मार्ग पर आगे बढ़ सकें।’’

अमेरिका द्वारा अपने अधिकतर सैनिकों को वापस बुलाए जाने के बाद तालिबान ने पिछले कुछ सप्ताहों में अफगानिस्तान के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। अमेरिका ने युद्धग्रस्त देश से 31 अगस्त तक अपने सैनिकों की वापसी पूरी होने की घोषणा कर रखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International community must come together to help Afghan people: Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे