50 प्रतिशत यात्रियों समेत अंतरजिला बस यातायात को अनुमति: अनलॉक का तीसरा चरण आज से शुरू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 8, 2020 04:58 IST2020-06-08T04:58:33+5:302020-06-08T04:58:33+5:30

अंतरजिला बस चलाते समय बस में कुल यात्री क्षमता के 50 फीसदी यात्रियों समेत फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही बस को सैनिटाइजिंग के बाद ही यातायात की अनुमति रहेगी. दुकानें एवं आस्थापना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शुरू रहेंगे.

Inter-district bus traffic including 50 percent passengers allowed: third phase of unlock starts today | 50 प्रतिशत यात्रियों समेत अंतरजिला बस यातायात को अनुमति: अनलॉक का तीसरा चरण आज से शुरू

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsलॉकडाउन को अनलॉक करने का तीसरा चरण शुरू हो रहा है.जिले में सोमवार, 8 जून से अनलॉक का तीसरा चरण अमल में लाया जाएगा.

अकोला: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. लेकिन इस लॉकडाउन को अनलॉक करने का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. जिले में सोमवार, 8 जून से अनलॉक का तीसरा चरण अमल में लाया जाएगा. इसमें प्रमुख रूप से बस में कुल यात्री क्षमता के 50 प्रतिशत यात्रियों समेत अंतरजिला बस यातायात की अनुमति दी गई है.

अनलॉक के तीसरे चरण में जिले में सभी तरह की निजी कार्यालयों में उनकी कुल कर्मचारी संख्या के 10 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकेगा. अनुमति दिए गए उपक्रम के लिए सरकारी अनुमति जरूरी नहीं होगी. सभी तरह के सार्वजनिक एवं निजी यातायात करते समय चौपहिया वाहन में चालक के अलावा 2 यात्री, तीन पहिया वाहन में चालक के अलावा 2 यात्री, दुपहिया पर केवल चालक को अनुमति होगी.

अंतरजिला बस चलाते समय बस में कुल यात्री क्षमता के 50 फीसदी यात्रियों समेत फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही बस को सैनिटाइजिंग के बाद ही यातायात की अनुमति रहेगी. दुकानें एवं आस्थापना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शुरू रहेंगे. किसी दुकान में भीड़ दिखाई देने पर मनपा आयुक्त, नगरपालिका मुख्याधिकारी तथा ग्रामपंचायत सचिव द्वारा उक्त प्रतिष्ठान तथा बाजार बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.

व्यायाम के लिए मैदान खुलेंगे सामूहिक खेल पर पाबंदी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, खेल के मैदानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को व्यक्तिगत व्यायाम के लिए खोला गया है. सामूहिक खेल पर पाबंदी होगी. जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने कहा, 'अनलॉक का तीसरा चरण सोमवार से जिले में अमल में लाया जाएगा. कोरोना का संक्रमण टालने के लिए नागरिकों को घर में रहने की सलाह है. यदि जरूरी काम से बाहर निकलना भी है तो मास्क का उपयोग करें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है.'

Web Title: Inter-district bus traffic including 50 percent passengers allowed: third phase of unlock starts today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे