घर से काम कर रहे दिल्ली सरकार के अधिकारियों को व्हाट्सऐप पर उपलब्ध रहने का निर्देश

By भाषा | Published: December 4, 2020 05:26 PM2020-12-04T17:26:45+5:302020-12-04T17:26:45+5:30

Instructions to Delhi Government officials working from home to be available on WhatsApp | घर से काम कर रहे दिल्ली सरकार के अधिकारियों को व्हाट्सऐप पर उपलब्ध रहने का निर्देश

घर से काम कर रहे दिल्ली सरकार के अधिकारियों को व्हाट्सऐप पर उपलब्ध रहने का निर्देश

(इंट्रो में शब्दों में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, चार दिसंबर दिल्ली सरकार ने घर से काम कर रहे अपने अधिकारियों को फोन और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध रहने तथा बिना पूर्व अनुमति के शहर से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली सरकार ने गैर-अनिवार्य सेवाएं देने वाले 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

आदेश में कहा गया है, ''घर के काम करने की अनुमति पा चुके अधिकारी जरूरत के समय फोन, व्हाट्सऐप और ई-मेल पर उपलब्ध रहें। घर से काम कर रहे किसी भी अधिकारी को जरूरत पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सकता है।''

आदेश में यह भी कहा गया है कि घर से काम कर रहे अधिकारी संबंधित प्राधिकरण की लिखित पूर्वानुमति के बिना शहर से बाहर न जाएं और आकस्मिक परिस्थितियों में बाहर जाने से पहले संबंधित अधिकारी को सूचित करें।

विभागों ने कहा, ''यह व्यवस्था 31 दिसंबर अथवा अगले आदेश तक बनी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions to Delhi Government officials working from home to be available on WhatsApp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे