'प्रधानमंत्री आवास योजना' के बदले पंचायत अध्यक्ष ने मांगी रिश्वत, गरीब ने तहसील परिसर में की आत्मदाह की कोशिश

By भाषा | Published: September 18, 2018 05:58 PM2018-09-18T17:58:32+5:302018-09-18T17:58:32+5:30

बरखेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के रहने वाले लालाराम नामक व्यक्ति ने बीसलपुर तहसील कार्यालय परिसर में मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।

Instead of 'Pradhan Mantri Awas Yojana', panchayat chairman sought bribe, poor tried to self-denying in Tahsil campus | 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के बदले पंचायत अध्यक्ष ने मांगी रिश्वत, गरीब ने तहसील परिसर में की आत्मदाह की कोशिश

'प्रधानमंत्री आवास योजना' के बदले पंचायत अध्यक्ष ने मांगी रिश्वत, गरीब ने तहसील परिसर में की आत्मदाह की कोशिश

पीलीभीत, 18 सितंबर: पीलीभीत जिले में आवास उपलब्ध कराने के लिये कथित रूप से रिश्वत मांगे जाने से क्षुब्ध एक गरीब व्यक्ति ने बीसलपुर तहसील कार्यालय परिसर में आत्मदाह की कोशिश की।

उपजिलाधिकारी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि बरखेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के रहने वाले लालाराम नामक व्यक्ति ने बीसलपुर तहसील कार्यालय परिसर में मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।

उन्होंने बताया कि लालाराम का कहना है कि दो माह पहले हुई बारिश में उसका कच्चा मकान भी ढ़ह गया था। बेघर होने की वजह से उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के लिये बरखेड़ा नगर पंचायत की अध्यक्ष के कार्यालय में अर्जी दी थी। 

वंदना के मुताबिक लालाराम का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पति जमील अहमद ने उससे आवास के लिये उपलब्ध करायी जाने वाली राशि का 15 प्रतिशत हिस्सा पेशगी के तौर पर मांगा था। रुपये न दे पाने पर उसे पात्रता सूची से बाहर कर दिया गया। लाख गुहार लगाये जाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने आत्मदाह की कोशिश की।

उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने तथा पीड़ित को आवास दिलाए जाने के आदेश दिये हैं।

Web Title: Instead of 'Pradhan Mantri Awas Yojana', panchayat chairman sought bribe, poor tried to self-denying in Tahsil campus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे