‘आईएनएस सुमेधा’ ने मुसीबत में फंसे जहाज अल हमीद को बचाया, चालक दल में 13 भारतीय नागरिक थे

By भाषा | Updated: January 8, 2020 20:41 IST2020-01-08T20:41:22+5:302020-01-08T20:41:22+5:30

आईएनएस सुमेधा फिलहाल अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती की रोकथाम के लिए तैनात है। उसने लकड़ी से निर्मित पारम्परिक जहाज अल-हमीद को सुरक्षित बचाया। नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस सुमेधा के डेक से उड़ान भरने वाले एक हेलिकॉप्टर को अल-हमीद नामक पोत का पता चला। इसके बाद पता लगा कि वह जहाज मुसीबत में है।

'INS Sumedha' rescues stranded ship Al Hameed, 13 Indians aboard | ‘आईएनएस सुमेधा’ ने मुसीबत में फंसे जहाज अल हमीद को बचाया, चालक दल में 13 भारतीय नागरिक थे

जहाज को सोमाली समुद्र तट से दूर ले जाया गया।

Highlightsनौसेना की तकनीकी टीम के साथ एक बोर्डिंग टीम ने अल-हमीद की जांच की और उसकी सहायता की।तकनीकी दल की जांच में पता चला कि जहाज के मुख्य ईंजन का साफ्ट टूट गया है, जिसकी मरम्मत समुद्र में संभव नहीं है।

भारतीय नौसेना के पोत ‘आईएनएस सुमेधा’ ने मुसीबत में फंसे पारंपरिक जहाज अल हमीद को बचा लिया जिस पर 13 भारतीय सवार थे। अल हमीद सोमालिया के तट के पास पहुंच गया था।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईएनएस सुमेधा फिलहाल अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती की रोकथाम के लिए तैनात है। उसने लकड़ी से निर्मित पारम्परिक जहाज अल-हमीद को सुरक्षित बचाया। नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस सुमेधा के डेक से उड़ान भरने वाले एक हेलिकॉप्टर को अल-हमीद नामक पोत का पता चला। इसके बाद पता लगा कि वह जहाज मुसीबत में है।

उस समय वह सोमालिया के समुद्र तट के पास था। नौसेना की तकनीकी टीम के साथ एक बोर्डिंग टीम ने अल-हमीद की जांच की और उसकी सहायता की। अल-हमीद के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक थे। तकनीकी दल की जांच में पता चला कि जहाज के मुख्य ईंजन का साफ्ट टूट गया है, जिसकी मरम्मत समुद्र में संभव नहीं है।

इसके बाद जहाज को सोमाली समुद्र तट से दूर ले जाया गया। इस बीच, अल-हमीद के मालिक ने उसे मरम्मत के लिए बंदरगाह तक ले जाने की खातिर एक अन्य जहाज भेजा। आईएनएस सुमेधा ने जहाज के चालक दल को पेयजल और चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई।

Web Title: 'INS Sumedha' rescues stranded ship Al Hameed, 13 Indians aboard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे