हरियाणाः आईएनएलडी में गहराई आपसी कलह, ओमप्रकाश चौटाला ने अपने बेटे अजय चौटाला को पार्टी से निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2018 14:24 IST2018-11-14T14:24:25+5:302018-11-14T14:24:25+5:30

गौरतलब है कि अजय चौटाला ने जिंद में 17 नवंबर को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का ऐलान किया था। उसी दिन अभय चौटाला ने भी चडीगढ़ में सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और अन्य पदाधिकारियों को मीटिंग में बुलाया था।

INLD Row: Om Prakash Chautala removed his son Ajay Chautala from the party | हरियाणाः आईएनएलडी में गहराई आपसी कलह, ओमप्रकाश चौटाला ने अपने बेटे अजय चौटाला को पार्टी से निकाला

हरियाणाः आईएनएलडी में गहराई आपसी कलह, ओमप्रकाश चौटाला ने अपने बेटे अजय चौटाला को पार्टी से निकाला

इंडियन नेशनल लोकदल में उठते विरोधी सुरों के बीच अजय चौटाला से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छीन ली गई है। पार्टी से निकाले जाने के बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें आईएनएलडी की राज्य इकाई के सेक्रेटरी पद से भी हटा दिया गया है। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने इसकी घोषणा की। बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला ने अपने दोनों पोतों दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अरोड़ा ने कहा कि हमने बुधवार को अजय चौटाला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया है। अरोड़ा ने कॉन्फ्रेंस में ओम प्रकाश चौटाला की एक चिट्ठी भी पढ़ी जिसमें कहा गया था कि अजय पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं जो असंवैधानिक है। हालांकि ये चिट्ठी मीडिया को नहीं दी गई।

गौरतलब है कि अजय चौटाला ने जिंद में 17 नवंबर को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का ऐलान किया था। उसी दिन अभय चौटाला ने भी चडीगढ़ में सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और अन्य पदाधिकारियों को मीटिंग में बुलाया था।

Web Title: INLD Row: Om Prakash Chautala removed his son Ajay Chautala from the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे