कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे दौर में प्रारंभ में अफरातफरी का माहौल था:मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:04 IST2021-05-12T23:04:49+5:302021-05-12T23:04:49+5:30

Initially, there was an atmosphere of chaos in the second round of corona virus infection: Chief Minister | कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे दौर में प्रारंभ में अफरातफरी का माहौल था:मुख्यमंत्री

कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे दौर में प्रारंभ में अफरातफरी का माहौल था:मुख्यमंत्री

रांची, 12 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के शुरुआती दिनों में काफी अफरा-तफरी का माहौल था लेकिन सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों से अब स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफलता मिल रही है और सरकार स्वास्थ्यकर्मियों का पचास लाख रुपये का बीमा भी करवा रही है।

सोरेन का कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जन प्रतिनिधियों के साथ तीन दिनों से मंथन का सिलसिला लगातार आज भी जारी रहा और इस क्रम में मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान ही मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। हम सभी परस्पर एक-दसरे के सहयोग और सहभागिता के साथ उससे निपटने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि कोरोना के खिलाफ जंग में जरूर कामयाबी मिलेगी।’’

उन्होंने खुले दिल से स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के शुरुआती दिनों में व्यवस्था अस्तव्यस्त हो गई थी और इलाज को लेकर काफी अफरा-तफरी का माहौल था लेकिन सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों से अब स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफलता मिल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए जरूरी चिकित्सीय संसाधन अस्पतालों में लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। सीमित संसाधनों के साथ कोरोना से जुड़ी तमाम व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम तेजी के साथ चल रहा है। हमारा प्रयास है कि इस संक्रमण से बचाव को लेकर सभी ऐहतियाती कदम जल्द से जल्द उठाएं जाएं, ताकि राज्यवासियों को इसका पूरा फायदा मिल सके।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों, नर्सों समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख का बीमा सरकार करा रही है। इसके अलावा कोरोना की वजह से जिन स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो चुकी है, उनके लंबित बीमा राशि के भुगतान की दिशा में सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Initially, there was an atmosphere of chaos in the second round of corona virus infection: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे