बंगाल में तृणमूल निकली भाजपा से बहुत आगे, कैलाश विजयवर्गीय का दावा- शाम तक बदल जाएगी तस्वीर
By भाषा | Updated: May 2, 2021 11:36 IST2021-05-02T11:31:25+5:302021-05-02T11:36:43+5:30
West Bengal Election Result: पश्चिम बंगाल से आ रहे शुरुआती चुनावी रुझान बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फेरने वाले नजर आ रहे हैं। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया सामने आई है।

पश्चिम बंगाल में शाम तक बदलेगी तस्वीर: कैलाश विजयवर्गीय (फोटो-एएनआई)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी मतगणना के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को भरोसा जताया कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि डाक मत पत्रों की गिनती से मिल रहे शुरुआती रुझान चुनावी नतीजों की ओर संकेत नहीं करते हैं।
भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘शाम होने तक हम जादुई आंकड़ें को पार कर जाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।’’
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में तीन सीट जीतने वाली भाजपा अच्छी प्रगति कर रही है। सुबह साढ़े 10 बजे तक 156 सीटों पर उपलब्ध रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 101 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है जबकि भाजपा केवल 53 सीटों पर आगे चल रही है।
मतगणना के शुरुआती चरणों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘डाक मत पत्र के जरिए मतदान करने वालों को तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने आतंकित किया हुआ था...हमारा आकलन है कि डाक मत मत्रों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा। हालांकि भाजपा अच्छी प्रगति कर रही है।''