महंगाई उच्चतम स्तर पर, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मौन: प्रियंका गांधी

By भाषा | Published: December 13, 2019 10:37 AM2019-12-13T10:37:27+5:302019-12-13T10:37:27+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है.

Inflation at highest level, but Prime Minister Modi silent: Priyanka Gandhi | महंगाई उच्चतम स्तर पर, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मौन: प्रियंका गांधी

फाइल फोटो

Highlights खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंच गई हैपिछले महीने अक्टूबर में यह 4.62 प्रतिशत पर थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंचने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि महंगाई तीन साल के उच्चतम स्तर पर है लेकिन प्रधानमंत्री मौन हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ''महंगाई पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है। रोज के इस्तेमाल का सामान लेने में ही आम लोगों की जेबों पर कैंची चल रही है।"

प्रियंका ने दावा किया, " भाजपा की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं। गौरतलब है कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो तीन साल का सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले महीने अक्टूबर में यह 4.62 प्रतिशत पर थी। वहीं, नवंबर 2018 में खुदरा महंगाई दर महज 2.33 प्रतिशत थी। 

 

Web Title: Inflation at highest level, but Prime Minister Modi silent: Priyanka Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे