उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे पाकिस्तानी आतंकी, सेना ने मार गिराया, जारी किया वीडियो

By शिवेंद्र राय | Updated: August 26, 2022 10:43 IST2022-08-26T10:41:29+5:302022-08-26T10:43:02+5:30

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश का एक वीडियो सामने आया है। भारतीय जवानों ने घुसपैठ कर रहे 3 आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया। जवानों ने आतंकियों के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है।

infiltration bid by Pakistani terrorists in J&K Uri Indian Army shared video | उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे पाकिस्तानी आतंकी, सेना ने मार गिराया, जारी किया वीडियो

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारतीय सेना ने साझा किया है घुसपैठ की कोशिश का वीडियोतीनों आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया गया25 अगस्त को सुबह लगभग 8.45 बजे हुई घटना

उरी: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश का एक वीडियो भारतीय सेना द्वारा जारी किया गया है। सेना के अधिकारियों के अनुसार, तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गुरुवार, 25 अगस्त को उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास भारत में घुसने का प्रयास किया। हालांकि इन आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया सूचना भारतीय सेना को पहले ही मिल गई थी इसलिए सुरक्षाबल सतर्क थे। सेना ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी उपकरणों द्वारा आतंकियों की मौजूदगी का पता लगाया। इसके बाद भारतीय जवानों ने घुसपैठ कर रहे 3 आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया। 

वीडियो में  देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की तरफ से आए 3 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इनकी गतिविधियों की खबर मिलते ही सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने तुरंत ही एक्शन लिया और तीनों आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

श्रीनगरम में रक्षा पीआरओ कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि आतंकवादी घुसपैठ करने के लिए घने जंगल और बारिश का कवर के रूप में उपयोग करने की सोच रहे थे। कर्नल मुसावी ने कहा, "आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ 25 अगस्त को सुबह लगभग 8.45 बजे एलओसी के भारतीय हिस्से के आगे के इलाकों में हुई। भारी गोलीबारी के बाद आतंकवादी मारे गए।

प्रवक्ता ने कहा कि इलाके की विस्तृत तलाशी दोपहर दो बजे पूरी की गई और घयनास्थल से तीन आतंकवादियों के शव, दो एके राइफल, एक चीनी एम-16 राइफल और अन्य युद्धक सामान बरामद किए गए।

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश तेज हो गई है। 21 अगस्त को राजौरी के झंगड़ सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आत्मघाती हमलावर तबारक हुसैन को पकड़ा था। तबारक ने बताया था कि उसे पाकिस्तानी सेना के कर्नल युनूस ने भेजा था। तबारक ने यह भी बताया था कि पाकिस्तानी सेना के कर्नल ने उसे भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए 30 हजार रुपये दिए थे।

Web Title: infiltration bid by Pakistani terrorists in J&K Uri Indian Army shared video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे