जम्मू जिले में संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत हुई

By भाषा | Published: June 15, 2021 08:15 AM2021-06-15T08:15:58+5:302021-06-15T08:15:58+5:30

Infection rate reduced to one percent in Jammu district, recovery rate to 95 percent | जम्मू जिले में संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत हुई

जम्मू जिले में संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत हुई

जम्मू, 15 जून जम्मू जिले में कोविड-19 संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत हो गयी है और स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत हो गयी है। उपायुक्त अंशुल गर्ग ने सोमवार को इस बारे में बताया।

उपायुक्त ने बताया कि ठीक होने वालों की संख्या रोजाना नए मामलों की तुलना में लगातार बढ़ रही है और सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में मरीजों की संख्या भी घट रही है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के तहत पांच केंद्र दूसरी खुराक के लिए निर्धारित किये गये हैं और तीन केंद्र टीके की पहली खुराक के लिए तय किये गये हैं। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन अपनी-अपनी बारी के लिए स्लॉट बुक करने और टीका लगवाने की अपील की है।

अधिकारी ने बताया कि कुल 6.65 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें 3.7 लाख 45 साल से अधिक उम्र के और 76,000 लोग 18 से 44 साल आयुवर्ग के हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infection rate reduced to one percent in Jammu district, recovery rate to 95 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे