इंदौरःमध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बेटमा तहसील में एक पुलिया में अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष है। बताया जाता है कि मृतक देवास के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है। देवास के आर्दश नगर में रहने वाला विपिन ठाकुर (48) अपनी माँ शारदा बाई (75) तथा इंदौर के शक्ति नगर में रहने वाले रिश्तेदार निर्मलाबाई परिहार को लेकर अपनी हुंडई कार आई-10 ( एमपी 09 सीके 7748 ) से धार रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था।
घाटा बिल्लौद में युवराज ढाबे के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया पर पलट गई। पलटने के दौरान कार का दरवाजा खुलने से तीनों बाहर गिर गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव अस्पताल भिजवाया और मृतकों के रिश्तेदारों को इस घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि मृतक विपिन ठाकुर भाजपा नेता है।