बारातियों ने नहीं पहना मास्क और तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, नगर निगम ने काटा चालान

By सुमित राय | Published: June 15, 2020 06:41 PM2020-06-15T18:41:35+5:302020-06-15T18:41:35+5:30

इंदौर नगर निगम ने बारातियों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान काटा है।

Indore: Municipal corporation challan for not wearing masks and violating social distancing by marauders | बारातियों ने नहीं पहना मास्क और तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, नगर निगम ने काटा चालान

मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दूल्हे का चालान कटा है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsइंदौर में बारातियों द्वारा मास्क नहीं पहनने पर नगर निगम ने चालान काटा है।सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1100 और मास्क न लगाने पर 1000 रुपये का फाइन लगा है।

कोरोना वायरस का संक्रमण मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और सरकार संक्रमण रोकने के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने की सलाह दे रही है। इंदौर में बारातियों द्वारा मास्क नहीं पहनने पर नगर निगम ने चालान काटा है।

इंदौर नगर निगम ने बारातियों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दूल्हे का चालान काटा है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी विवेक ने बताया कि गाड़ी में बैठे 12 लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1100 रुपये और मास्क न लगाने पर 1000 रुपये का फाइन लगाया गया है।

मध्य प्रदेश में कोरोना 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 10802 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 459 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 7677 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं और 2666 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: Indore: Municipal corporation challan for not wearing masks and violating social distancing by marauders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे