INDORE Holi 2025: होली ड्यूटी पर तैनात 54 वर्षीय पुलिस निरीक्षक संजय पाठक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2025 17:59 IST2025-03-15T17:58:16+5:302025-03-15T17:59:31+5:30

INDORE Holi 2025: सहकर्मियों से सीने में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद इंदौर के बॉम्बे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

INDORE Holi 2025 54-year-old police inspector Sanjay Pathak posted Holi duty dies of heart attack | INDORE Holi 2025: होली ड्यूटी पर तैनात 54 वर्षीय पुलिस निरीक्षक संजय पाठक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस के अनुसार पाठक भोपाल के रहने वाले थे। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बेटमा कस्बे में ड्यूटी पर थे।अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

INDORE Holi 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात 54 वर्षीय एक पुलिस निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) रूपेश द्विवेदी ने बताया कि निरीक्षक संजय पाठक शुक्रवार को जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बेटमा कस्बे में ड्यूटी पर थे।

उन्होंने बताया कि पाठक ने अपने सहकर्मियों से सीने में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार पाठक भोपाल के रहने वाले थे। 

Web Title: INDORE Holi 2025 54-year-old police inspector Sanjay Pathak posted Holi duty dies of heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे