'बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे इंदौर को खतरे में डाला', कलेक्टर से कहा- लगाई जाए उनके खिलाफ रासुका  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 13:58 IST2020-01-07T13:58:15+5:302020-01-07T13:58:15+5:30

कांग्रेस ने कलेक्टर को पत्र लिखकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ रासुका की मांग की।

Indore: Congress demands 'Rasuka' against Kailash Vijayvargiya | 'बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे इंदौर को खतरे में डाला', कलेक्टर से कहा- लगाई जाए उनके खिलाफ रासुका  

File Photo

Highlightsपूरे इंदौर को आग लगाने की धमकी देने के लिए कांग्रेस ने भाजपा नेता के खिलाफ एनएसए की मांग की। एक वीडियो से खुलासा हुआ था।

मध्य प्रदेशकांग्रेस ने सोमवार को इंदौर जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने पूरे इंदौर को खतरे में डाल दिया है। इन्होंने इंदौर में आग लगाने की धमकी दी है इसलिए इन पर रासुका लगना चाहिए।

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने कलेक्टर को पत्र लिखकर विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शहर में शांति भंग की है, हिंसा के लिए लोगों को उकसाया है, भड़काऊ भाषण दिया है। इसके साथ-साथ सार्वजनिक अधिकारियों को धमकी भी दी है। एक वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह इंदौर को आग लगा देंगे इसलिए हमारी यह मांग है कि उनके खिलाफ रासुका (एनएसए)  दायर किया जाना चाहिए।

कलेक्टर को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा कि विजयवर्गीय पुलिस आयुक्त के घर गए और "अधिकारियों को धमकी दी और कहा कि वे माफियाओं के खिलाफ जांच न करें।" बता दें कि 3 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को इंदौर में एक सरकारी अधिकारी को धमकाते हुए देखा गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, जब भाजपा के कार्यकर्ता कथित रूप से शहर के अधिकारियों के खिलाफ "राजनीति से प्रेरित" कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रही थे, तो विजयवर्गीय ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर मिलने के लिए बुलाया था। हालांकि, उनसे मिलने के लिए केवल कनिष्ठ अधिकारी ही आयोजन स्थल पर पहुंचे थे। इस पर विजयवर्गीय नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था, "क्या वे (वरिष्ठ अधिकारी) इतने बड़े हो गए हैं?" उन्हें समझना चाहिए कि वे केवल लोक सेवक हैं।" उन्होंने कहा, "हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे संघ नेता यहां हैं, अन्यथा हमने आज इंदौर में आग लगा दी होती।"

pointers- पूरे इंदौर को आग लगाने की धमकी देने के लिए कांग्रेस ने भाजपा नेता के खिलाफ एनएसए की मांग की। 
एक वीडियो से खुलासा हुआ था।

Web Title: Indore: Congress demands 'Rasuka' against Kailash Vijayvargiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे