इंदौर : भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद चूड़ी विक्रेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग लड़की ने लगाया छेड़खानी का आरोप

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 25, 2021 11:20 IST2021-08-25T11:15:51+5:302021-08-25T11:20:37+5:30

हाल ही में इंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स को भीड़ द्वारा पीटे जाने की वीडियो वायरल हुआ था, उसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । चूड़ी वाले पर एक नाबालिग लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया है ।

indore bangle seller tasleem ali arrested after mob beating minor girl accused molestation | इंदौर : भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद चूड़ी विक्रेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग लड़की ने लगाया छेड़खानी का आरोप

फोटो - इंदौर में चूड़ी बेचने वाले को किया गया गिरफ्तार

Highlightsइंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार नाबालिग लड़की ने छेड़खानी का लगाया आरोप बुधवार को तसलीम अली को कोर्ट में पेश किया जाएगा

इंदौर :  इंदौर का एक चूड़ी विक्रेता, जिसे भीड़ द्वारा नाम पूछने के बाद पीटा गया था । उससे मंगलवार देर रात पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ।

 इंदौर में चूड़ी विक्रेता तसलीम अली को भीड़ ने बेरहमी से पीटा था और घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उस व्यक्ति द्वारा हिंदू महिलाओं को चूड़िया बेचने के बाद विवाद खड़ा हो गया था ।  

हालांकि, बाद में 13 साल की एक लड़की को गलत तरीके से छूने के आरोप में तसलीम अली पर पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था । तसलीम अली पर अपनी पहचान से जुड़े फर्जी दस्तावेज रखने का भी आरोप लगाया गया था । उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद किए गए थे । 

मंगलवार रात तसलीम के खिलाफ कक्षा 6 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । उसे बुधवार को कोर्ट में पेश  किया जाएगा । इस बीच इंदौर पुलिस द्वारा आईपीसी की सात धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

तसलीम के खिलाफ प्राथमिकी 23 अगस्त को लगभग 27 घंटे बाद दर्ज की गई थी, जब उसने 13 वर्षीय लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया था । इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने बदनामी के डर के कारण 27 घंटों तक पुलिस से संपर्क नहीं किया था औऱ वह डर गई थी । 

पीड़िता ने यह भी कहा कि 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे वह अपनी मां के साथ अपने घर पर थी जब आरोपी वहां चूड़ियां बेचने आया था ।  प्राथमिकी में 23 अगस्त को शाम 5:49 बजे पुलिस को सूचित करने का समय बताया गया है ।
 

Web Title: indore bangle seller tasleem ali arrested after mob beating minor girl accused molestation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे