इंडोनेशिया के फैसले से भारत को झटका, खाने के तेल 3 से 5 रुपए प्रति लीटर होंगे महंगे, पाम ऑयल के आयात पर लगे बैन से बढ़ेगी तेल की कीमते

By आजाद खान | Updated: April 24, 2022 07:51 IST2022-04-24T07:35:31+5:302022-04-24T07:51:20+5:30

भारत इंडोनेशिया से करीब 40 लाख टन पाम ऑयल का आयात करता है जो अब इंडोनेशियाई सरकार के निर्यात के प्रतिबंध नहीं मिलने वाला है। इससे खाने के तेलों की कीमतों मे भारी उछाल आएगा।

Indonesia ban on import of palm oil will increase prices in india edible oil will be expensive by Rs 3 to 5 per liter from coming days | इंडोनेशिया के फैसले से भारत को झटका, खाने के तेल 3 से 5 रुपए प्रति लीटर होंगे महंगे, पाम ऑयल के आयात पर लगे बैन से बढ़ेगी तेल की कीमते

इंडोनेशिया के फैसले से भारत को झटका, खाने के तेल 3 से 5 रुपए प्रति लीटर होंगे महंगे, पाम ऑयल के आयात पर लगे बैन से बढ़ेगी तेल की कीमते

Highlightsआने वाले दिनों में पाम ऑयल यानी खाने के तेलों की कीमत में इजाफा हो सकता है।पाम ऑयल के दाम 3 से 5 रुपए प्रति किलो बढ़ सकते हैं।यह दाम इंडोनेशियाई सरकार के पाम ऑयल के निर्यात के प्रतिबंध से बढ़ने वाले हैं।

नई दिल्ली: भारत में पहले ही मंहगाई बढ़ती जा रही है, ऐसे में अब खाने के तेल (Cooking Oil) के भी दाम और बढ़ने की खबर सामने आ रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते सूरजमुखी का तेल (Sunflower Oil) की सप्लाई पहले से ही बंद है, ऐसे में अब पाम ऑयल यानी खाने के तेलों (Edible Oil) के भी दाम बढ़ने वाले हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में खाने के तेलों के कीमत में 3-5 रुपए तक बढ़ सकते है। यह ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इंडोनेशियाई सरकार ने पाम ऑयल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दी है। इस बैन से भारत पर सीधा असर पड़ेगा। 

क्या है यह पूरा खबर

इंडोनेशियाई सरकार 28 अप्रैल 2022 से पाम ऑयल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है जिससे भारत के बाजारों में इसका असर देखने को मिलेगा। भारतीय बाजारों में खाने का तेल जिस कीमत में पहले मिल रहा था, अब लोगों को 3 से 5 रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ेगे। हालांकि इस प्रतिबंध में अभी चार दिन बाकि है, लेकिन भारतीय बाजारों में अभी से हलचल दिखाई मिलने लगी है। घरेलू बाजार में सरसों के तेल (Mustard Oil) के दाम जहां आसमान छू रहे है, ऐसे में पाम ऑयल के निर्यात पर प्रतिबंध से भी तेल के बाजार में अस्थिरता दिखाई मिलेगी। आपको बता दें कि पिछले एक साल के अंदर ज्यादातर खाद्य तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में बाजार में इसकी कीमते 20 से 25 फीसद बढ़ी है। खुदरा बाजारों में जहां सूरजमुखी, सरसों और मूंगफली का तेल 185-190 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिल रही है, वहीं दिल्ली में पाम ऑयल की खुदरा कीमत 155 रुपए प्रति किलो के आसपास है।
 

इस प्रतिबंध से कैसे भारत पर पड़ेगा असर

आपको बता दें कि इंडोनेशिया पाम ऑयल का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है। यह सालाना 48 मिलियन टन (एमटी) पाम ऑयल का उत्पादन करता है जिसमें से 17 मिलियन टन इंडोनेशिया में ही इस्तेमाल किया जाता है और बाकी बचे हुए 31 फीसदी को निर्यात किया जाता है। ऐसे में भारत इंडोनेशिया से करीब 40 लाख टन पाम ऑयल का आयात करता है। अज जहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने शुक्रवार को यह एलान किया कि वे आने वाले दिनों में पाम ऑयल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने जा रहे है, ऐसे में कीमते बढ़ने की बात सामने आ रही है। 
 

Web Title: Indonesia ban on import of palm oil will increase prices in india edible oil will be expensive by Rs 3 to 5 per liter from coming days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे