नववर्ष पर मिले भारत-चीन के सैनिक, संबंधों पर चर्चा की, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परंपराओं की झलक पेश

By भाषा | Updated: January 1, 2020 20:08 IST2020-01-01T20:07:10+5:302020-01-01T20:08:33+5:30

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दो बैठक स्थलों पर भारतीय प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व ब्रिगेडियर एच एस गिल और कर्नल मनोज कुमार ने किया व चीनी प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व वरिष्ठ कर्नल बाई मिन और लेफ्टिनेंट कर्नल ली मिंग जू ने किया।

Indo-Chinese soldiers meeting on New Year, cultural program and glimpse of traditions | नववर्ष पर मिले भारत-चीन के सैनिक, संबंधों पर चर्चा की, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परंपराओं की झलक पेश

बैठकों के बाद प्रतिनिधिमंडलों ने मित्रता की भावना और मौजूदा सौहार्दपूर्ण संबंधों की मजबूती की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ विदाई ली। 

Highlightsप्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने सौहार्दपूर्ण महौल में बैठकें कीं।बैठकों में सीमावर्ती क्षेत्रों में क्रियात्मक स्तर पर संबंधों में सुधार की पारस्परिक इच्छा दिखी।

भारत और चीन की सेनाओं ने बुधवार को नववर्ष के दिन दो रस्मी बैठकें कीं। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दो बैठक स्थलों पर भारतीय प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व ब्रिगेडियर एच एस गिल और कर्नल मनोज कुमार ने किया व चीनी प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व वरिष्ठ कर्नल बाई मिन और लेफ्टिनेंट कर्नल ली मिंग जू ने किया।

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने सौहार्दपूर्ण महौल में बैठकें कीं। बैठकों में सीमावर्ती क्षेत्रों में क्रियात्मक स्तर पर संबंधों में सुधार की पारस्परिक इच्छा दिखी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर चीन की तरफ से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें चीनी संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखी।

प्रवक्ता ने कहा कि बैठकों के बाद प्रतिनिधिमंडलों ने मित्रता की भावना और मौजूदा सौहार्दपूर्ण संबंधों की मजबूती की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ विदाई ली। 

Web Title: Indo-Chinese soldiers meeting on New Year, cultural program and glimpse of traditions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे