भारत-बांग्लादेश के बीच महानिरीक्षक स्तर की बैठक में सीमा पर अपराधों की रोकथाम पर रहा जोर

By भाषा | Published: November 27, 2020 09:24 PM2020-11-27T21:24:01+5:302020-11-27T21:24:01+5:30

Indo-Bangladesh level meeting focused on prevention of crimes on the border | भारत-बांग्लादेश के बीच महानिरीक्षक स्तर की बैठक में सीमा पर अपराधों की रोकथाम पर रहा जोर

भारत-बांग्लादेश के बीच महानिरीक्षक स्तर की बैठक में सीमा पर अपराधों की रोकथाम पर रहा जोर

अगरतला, 27 नवंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश सीमा गार्ड (बीजीबी) शुक्रवार को सीमा पर अपराध की रोकथाम और शांति सुनिश्चित करने के उपायों का विस्तार करने पर सहमत हुए। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक सुशांत कुमार नाथ ने कहा कि महानिरीक्षक स्तर के दो दिवसीय सीमा समन्वय सम्मेलन के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे कई स्थानों पर एकल पंक्ति बाड़ बनाए जाने जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई।

यह सम्मेलन शुक्रवार को अगरतला स्थित बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय सलबगान में समाप्त हुआ।

नाथ ने संवाददाताओं से कहा, '' हमने पहले से ही ठोस एवं अच्छे संबंधों को और मजबूत किए जाने के मकसद के साथ बेहद अनुकूल माहौल में सीमा संबंधी मुद्दों को लेकर अपने विचारों और अवधारणाओं का आदान-प्रदान किया।''

उन्होंने कहा, '' हमने कुछ महत्वपूर्ण सीमा मुद्दों पर चर्चा की और सभी प्रकार के सीमा-पार अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सहमति जतायी।''

वहीं, बीजीबी के अतिरिक्त महानिदेशक फरीद हसन ने कहा कि दोनों पक्षों ने मादक पदार्थों की तस्करी, विस्फोटक और मानव तस्करी जैसे सीमा अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करने को लेकर सहमति जतायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indo-Bangladesh level meeting focused on prevention of crimes on the border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे