एयर होस्टेस से बदतमीजी, माफी के बाद मामला रफा-दफा; इंडिगो की दिल्ली-नागपुर फ्लाइट की घटना

By फहीम ख़ान | Updated: April 6, 2023 07:20 IST2023-04-06T07:12:14+5:302023-04-06T07:20:19+5:30

दिल्ली से नागपुर की इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री पर एयर होस्टेस से अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। बाद में यात्री ने विवाद के पुलिस तक पहुंचने पर माफी मांग ली।

IndiGo's Delhi-Nagpur flight incident; misbehave with air hostess | एयर होस्टेस से बदतमीजी, माफी के बाद मामला रफा-दफा; इंडिगो की दिल्ली-नागपुर फ्लाइट की घटना

इंडिगो की दिल्ली-नागपुर फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी (फाइल फोटो)

Highlightsपसंद का खाना न मिलने को लेकर विमान में यात्री का हंगामा।यात्री ने एयर होस्टेस को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उससे अभद्र व्यवहार किया।विमान के लैंड होने के बाद भी यात्री की तुनकमिजाजी कायम रही, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

नागपुर: अपनी पसंद का खाना न मिलने को लेकर विमान में यात्रा के दौरान ही एक यात्री बौखला गया. उसने विमान में सवार एयर होस्टेस को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उससे अभद्र व्यवहार किया. ये विवाद अंत में सूचना के तौर पर सोनेगांव पुलिस थाने तक पहुंचा लेकिन बाद में यात्री द्वारा माफी मांग लिए जाने से मामला रफा-दफा हो गया.

बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे दिल्ली से नागपुर के लिए रवाना हुई फ्लाइट 6ई 6601 में उक्त यात्री सवार था. विमान में यात्रियों को निर्धारित भोजन परोसा गया लेकिन उक्त यात्री को भोजन पसंद नहीं आया. उसने अपने पसंदीदा भोजन की मांग की. इस पर केबिन क्रू ने उसे काफी समझाया. सूत्रों के अनुसार यात्री के तेज आवाज में बात करने पर एयर होस्टेस ने उससे कहा कि विमान में अलग से भोजन तैयार करना संभव नहीं है. 

विमान के पायलट ने भी उस यात्री को समझाया. काफी समझाने के बाद भी यात्री का गुस्सा शांत नहीं हुआ. विमान रात करीब 9.30 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इसके बाद भी उस यात्री की तुनकमिजाजी कायम रही. 

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मामला बढ़ता देख सोनेगांव पुलिस थाने को सूचित किया गया. हालांकि बदले घटनाक्रम के बीच संबंधित यात्री ने महिला कर्मी से माफी मांगी और मामला वहीं पर निपट गया. मामला दर्ज नहीं कराए जाने की वजह से सोनेगांव पुलिस ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया.

Web Title: IndiGo's Delhi-Nagpur flight incident; misbehave with air hostess

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे