उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के कारण इंडिगो का विमान गोवा लौटा, सवार थे 180 यात्री

By भाषा | Published: July 16, 2019 04:05 AM2019-07-16T04:05:37+5:302019-07-16T04:05:37+5:30

पणजी से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइन के एक विमान को सोमवार को उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के कारण गोवा हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा।

Indigo plane returned to Goa due to technical flaws after flying, 180 passengers aboard | उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के कारण इंडिगो का विमान गोवा लौटा, सवार थे 180 यात्री

उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के कारण इंडिगो का विमान गोवा लौटा, सवार थे 180 यात्री

पणजी, 15 जुलाईः पणजी से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइन के एक विमान को सोमवार को उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के कारण गोवा हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा। इस पर करीब 180 यात्री सवार थे। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि विमान को यहां से 40 किलोमीटर दूर दाबोलिम हवाईअड्डे पर शाम करीब 4.45 मिनट पर सुरक्षित उतारा गया। हवाईअड्डा निदेशक गगन मलिक ने पीटीआई भाषा से कहा कि दाबोलिम हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आयी और विमान को वापस लौटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि विमान में करीब 180 यात्री सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं।

Web Title: Indigo plane returned to Goa due to technical flaws after flying, 180 passengers aboard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे