इंडिगो विमान के लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, दिल्ली एयरपोर्ट पर जमीन से टकराया फ्लाइट का पिछला हिस्सा

By अंजली चौहान | Updated: June 13, 2023 12:03 IST2023-06-13T12:02:02+5:302023-06-13T12:03:47+5:30

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया जिसके बाद विमान क्षतिग्रस्त हो गया।

indigo plane collided with tail during landing at delhi airport | इंडिगो विमान के लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, दिल्ली एयरपोर्ट पर जमीन से टकराया फ्लाइट का पिछला हिस्सा

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान में चला बड़ा हादसा दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान में चला बड़ा हादसा हादसे में कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान में बड़ा हादसा होते-होते बचा। लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया लेकिन गनीमत रही की इससे किसी को भी खतरा नहीं हुआ।

बताया जा रहा है दिल्ली एयरपोर्ट की ये घटना रविवार की है। जब विमान कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रहा था। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, इंडिगो A321-252NX (नियो) विमान VT-IMG उड़ान 6E-6183, सेक्टर कोलकाता - दिल्ली का संचालन करते समय दिल्ली में उतरते समय टेल स्ट्राइक में शामिल था। उड़ान दिल्ली में उतरने के दृष्टिकोण तक असमान थी।

रनवे 27 पर पहुंचने के दौरान, चालक दल ने महसूस किया कि वे सामान्य से अधिक समय तक तैरते रहे और गो-अराउंड शुरू किया। डीजीसीए ने कहा कि विमान के पिछले हिस्से का निचला हिस्सा रवने की सतह से छू गया और क्षतिग्रस्त हो गया। 

मामले की जांच जारी 

डीजीसीए ने घटना का संज्ञान लेते हुए इसके जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया है।

वहीं, जांच होने तक विमान के परिचालक दल को ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है। अब जांच होने तक क्रू मेबर्स विमान में काम नहीं कर सकेंगे। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। 

Web Title: indigo plane collided with tail during landing at delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे