रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, कई बड़े अफसर गए क्वारंटाइन में

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 4, 2020 08:04 IST2020-06-04T08:04:35+5:302020-06-04T08:04:35+5:30

देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के 2,07,615 मामले हैं और 5,815 लोगों की मौत हो गई है। 1,00,032 लोग देश में कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

India's senior Ministry of Defence official has tested positive for COVID-19 Contact-tracing on | रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, कई बड़े अफसर गए क्वारंटाइन में

Defence Ministry (File Photo)

Highlightsदेश में बुधवार (3 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा करीब नौ हजार मामले सामने आए।देश में COVID-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और इनका आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है।

नई दिल्ली:  भारत में हर दिन कोरोना वायरस (Covid-19) बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार (3 जून) को रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और साउथ ब्लॉक को सैनिटाइज किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रक्षा विभाग से जुड़े कई बड़े अफसर , जो उनके संपर्क में आए थे, सेल्फ क्वारंटाइन में 14 दिनों के लिए चले गए हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई ने वरिष्ठ अधिकारी का नाम का खुलासा नहीं किया है।

पीटीआई-भाषा ने सूत्रों के हवाले से  दावा किया है- रक्षा सचिव में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए

रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बुधवार सुबह कुमार में लक्षण दिखाई देने की जानकारी होने के बाद रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही पृथक-वास में भेजा गया। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है अथवा नहीं? 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। वहीं, सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कुमार संक्रमित पाए गए हैं। माना जा रहा है कि सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए। रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय साउथ ब्लॉक के प्रथम तल पर हैं। तत्काल इस बात का पता नहीं चल पाया कि कुमार को किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है या नहीं।

भारत में कोरोना वायरस के अपेडट 

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि मंगलवार सुबह आठ बजे के बाद से संक्रमण के 8,909 नए मामले सामने आए जिससे पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,07,615 पहुंच गई है जबकि इसी दौरान 217 लोगों की महामारी से मौत की वजह से मृतकों की कुल संख्या 5,815 हो गई। 

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या इस समय एक लाख एक हजार से ज्यादा है जबकि कम से कम 1,00,032 लोग बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 48 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। 

देश में बुधवार (3 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा करीब नौ हजार मामले सामने आए। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और इनका आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। जांच की सुविधा में भी खासा इजाफा हुआ है। 
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली जैसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम समेत कुछ पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मामले लगातार मिल रहे हैं। 

Read in English

Web Title: India's senior Ministry of Defence official has tested positive for COVID-19 Contact-tracing on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे