योगी आदित्यनाथ ने किया देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, अखिलेश यादव ने ऐसे कसा तंज

By भाषा | Updated: March 30, 2018 17:30 IST2018-03-30T17:30:47+5:302018-03-30T17:30:47+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रोजेक्ट से जुड़ी पुरानी तस्वीर को ट्विट करते हुए योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ''राम राम जपना पराया काम अपना।''

India's longest elevated road inauguration in Gaziabad Yogi Adityanath Akhilesh Yadav | योगी आदित्यनाथ ने किया देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, अखिलेश यादव ने ऐसे कसा तंज

योगी आदित्यनाथ ने किया देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, अखिलेश यादव ने ऐसे कसा तंज

गाजियाबाद, 30 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी गेट को स्थानीय राजनगर एक्सटेंशन से जोड़ने वाले 10.30 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। इसे देश में अपनी तरह का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड बताया जा रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रोजेक्ट से जुड़ी पुरानी तस्वीर को ट्विट करते हुए योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ''राम राम जपना पराया काम अपना।''

इस बीच, आदित्यनाथ ने कांग्रेस, सपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने जातिवाद को बढ़ावा दिया और प्रदेश को दंगे की आग में झोंका। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विकास को प्राथमिकता देने की बजाय कमीशनखोरी एवं भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। करीब 1147 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस छह लेन वाले एलिवेटेड रोड को 227 खंभों के सहारे बनाया गया है।


आदित्यनाथ ने कहा कि जिस वक्त सरकार में आए थे उस समय मालूम हुआ कि प्रदेश में चार करोड़ परिवार ऐसे है जिनके यहां बिजली के कनेक्शन ही नहीं है। पहली बार प्रदेश के 35 लाख परिवारों को बिजली के नि: शुल्क कनेक्शन देने का काम किया गया, जिसमें चार लाख परिवार गाजियाबाद से हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्यों चार करोड़ परिवार बिजली के कनेक्शन से वंचित रहे? 

आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए नीयत और प्रयास की आवश्यकता है और राज्य सरकार उस दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में स्वच्छ भारत अभियान आरंभ किया गया था, उस वक्त सवाल उठ रहे थे कि क्या ये अभियान सफल हो सकेगा। लेकिन अब कहा जा सकता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, खासतौर से देश की राजधानी दिल्ली से लगे इलाके, में यह अभियान कामयाब हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि भाजपा सरकार ना आयी होती तो एलिवेटेड रोड के निर्माण का काम कभी समय से पूरा होने वाला नहीं था। उन्होंने पिछली सरकारों पर मध्याह्न भोजन योजना में भी कमीशनखोरी में व्यस्त रहने का आरोप लगाया। इससे पहले, जिलाधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की उपाध्यक्ष ऋतु माहेश्वरी ने बताया था कि एलिवेटेड रोड के डिजाइन के मुताबिक, वाहन मालिकों को इस सड़क पर80 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से गाड़ियां चलाने की इजाजत होगी।

राजनगर एक्सटेंशन इलाके में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री इस सड़क से वसुंधरा तक गए। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान पार्षद राकेश यादव ने 16 मार्च को इस सड़क का ‘‘उद्घाटन’’ करते हुए दावा किया था कि राज्य में उनकी पार्टी के शासन के दौरान इस परियोजना का उद्घाटन हुआ था। राकेश यादव और सपा के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।

बहरहानल, आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा सरकार स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार देने के प्रयास कर रही है। प्रदेश में स्कूल चलो अभियान चलाने की आवश्यकता है। प्रयास होना चाहिए कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे। सरकार समय से स्कूली छात्रों को यूनीफार्म, किताबें आदि देने का काम करेगी। योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों से पुलिस वाले खौफ खाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी भेदभाव के सरकार विकास, बहन- बेटियों की सुरक्षा पर जोर देगी।

उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा में निजी बिल्डरों से आवंटियों की परेशानी के मुद्दे के लिए भी पूर्व की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि गाजियाबाद और नोएडा की कानून व्यवस्था ही प्रदेश का चेहरा है। प्रदेश का वातावरण बेहतर होने से उद्यमियों को यहां का वातावरण अच्छा लगने लगा है। हाल में चार लाख68 हजार करोड़रूपये की परियोजनाओं के लिए उद्यमियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। उनमें से जल्द35 हजार करोड़ के कामों का शिलान्यास होगा।

आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा सरकार राष्ट्रवाद में विश्वास रखती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोगों को पत्र दिया एवं दस युवाओं को‘ जॉब लेटर’ वितरित किया। इस बीच, सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जबकि पेरेंट्स एसोसिएशन (अभिभावक संगठन) ने निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कार्रवार्इ की गुहार लगार्इ।

मुख्यमंत्री के हिंडन एयरपोर्ट से निकलते वक्त साहिबाबाद में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने सभी को बड़ी मुश्किल से हटाया। वहीं, इस दौरान पेरेंट्स एसोसिएशन के लोग भी योगी से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कार्रवार्इ की गुहार लगार्इ।

*PTI Bhasa Inputs

 

Web Title: India's longest elevated road inauguration in Gaziabad Yogi Adityanath Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे