भारत के कोविड-19 टीकाकरण 12 करोड़ के करीब पहुंचा: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: April 16, 2021 23:47 IST2021-04-16T23:47:04+5:302021-04-16T23:47:04+5:30

India's Kovid-19 vaccination reaches close to 12 crores: Ministry of Health | भारत के कोविड-19 टीकाकरण 12 करोड़ के करीब पहुंचा: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत के कोविड-19 टीकाकरण 12 करोड़ के करीब पहुंचा: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शाम आठ बजे तक 26.14 लाख से अधिक खुराकें दिये जाने के साथ ही देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की संख्या 12 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

मंत्रालय ने बताया कि कुल 66,689 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) संचालित हैं। शाम आठ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीकों की संख्या 11,97,87,239 है।

इनमें 91,04,680 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है और 56,69,734 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा 1,06,58,497 अग्रिम पंक्ति के ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 52,94,889 अग्रिम पंक्ति के ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें दूसरी खुराक दी गई है।

इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष की आयु के 3,96,39,132 और 10,44,958 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4,48,99,446 और 34,75,903 लोगों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली है।

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 91वें दिन शुक्रवार की शाम आठ बजे तक कुल 26,14,326 टीके की खुराकें दी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's Kovid-19 vaccination reaches close to 12 crores: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे