कुलभूषण जाधव केस: भारत ने पाक के प्रस्ताव को स्वीकारा, राजनयिक गौरव अहलूवालिया जाएंगे मिलने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2019 10:43 IST2019-09-02T10:40:16+5:302019-09-02T10:43:44+5:30

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को भारत द्वारा हटाये जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा विवाद के बीच पाकिस्तान की यह पेशकश सामने आई है।

India's Charge d'affaires Gaurav Ahluwalia, will be meeting Kulbhushan Jadhav | कुलभूषण जाधव केस: भारत ने पाक के प्रस्ताव को स्वीकारा, राजनयिक गौरव अहलूवालिया जाएंगे मिलने

कुलभूषण जाधव केस: भारत ने पाक के प्रस्ताव को स्वीकारा, राजनयिक गौरव अहलूवालिया जाएंगे मिलने

Highlights पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को तीन मार्च, 2016 को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था।भारत का मानना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था जहां वह नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कारोबार के सिलसिले में थे।

भारत ने कुलभूषण जाधव के दिए जाने वाले काउंसलर ऐक्सेस के लिए पाकिस्तान के प्रस्ताव को मान लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत की ओर से गौरव अहलुवालिया कुलभूषण जाधव से मुलाकात करेंगे। 

सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत को उम्मीद है कि पाकिस्तान सही माहौल उपलब्ध कराएगा ताकि बैठक स्वतंत्र, निष्पक्ष, सार्थक और आईसीजे के आदेशों की भावना के अनुरूप हो सके।

पाकिस्तान ने रविवार को कहा था कि ‘‘अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) के फैसले के अनुरूप’’ सोमवार को कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराई जायेगी। 

भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी को राजनयिक पहुंच दिये जाने की शर्तों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेदों के कारण लगभग छह महीने पहले भारतीय अधिकारियों की जाधव के साथ मुलाकात पर सहमति नहीं बन पाई थी। 

जाधव (49) को ‘‘जासूसी और आतंकवाद’’ के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने अप्रैल, 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। उसके बाद भारत ने आईसीजे पहुंचकर उनकी मौत की सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। 

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय जासूस कमांडर कुलभूषण जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन, आईसीजे के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप राजनयिक पहुंच सोमवार (दो सितम्बर, 2019) को उपलब्ध कराई जायेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कमांडर जाधव जासूसी, आतंकवाद और विध्वंस के लिए पाकिस्तान की हिरासत में रहेगा।’’ 

Web Title: India's Charge d'affaires Gaurav Ahluwalia, will be meeting Kulbhushan Jadhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे