राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर भारतीय युवा कांग्रेस देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी

By भाषा | Published: August 19, 2021 08:19 PM2021-08-19T20:19:14+5:302021-08-19T20:19:14+5:30

Indian Youth Congress will organize several programs across the country on the 77th birth anniversary of Rajiv Gandhi | राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर भारतीय युवा कांग्रेस देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी

राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर भारतीय युवा कांग्रेस देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। आईवाईसी के बयान के अनुसार शुक्रवार को इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक विशेष फोटो प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और वह 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे। सन् 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी। भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है। बयान में कहा गया है, ‘‘ देशभर में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘सद्भावना दिवस’ पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम, ‘रन फोन नेशन’, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जाएंगे।’’ भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत की उनकी दिशादृष्टि को लेकर याद किया एवं उन्हें ‘ देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार क्रांति का जनक’ बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Youth Congress will organize several programs across the country on the 77th birth anniversary of Rajiv Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे