रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरी, शुरू होने जा रही हैं ये 24 ट्रेन, चेक करें पूरी लिस्ट

By दीप्ती कुमारी | Published: June 17, 2021 10:16 PM2021-06-17T22:16:18+5:302021-06-17T22:16:18+5:30

रेलवे ने यात्रियों को एक खुशखबरी दी है । रेल मंत्रालय कुछ ही दिनों में 24 ट्रेनें शुरू करने जा रही है , जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी । रेलवे ने इसकी पूरी लिस्ट जारी की है ।

indian raliway will start or restore 24 pair special trains gorakhpur bandra summer special train | रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरी, शुरू होने जा रही हैं ये 24 ट्रेन, चेक करें पूरी लिस्ट

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsरेलवे जल्द ही शुरू करने जा रहा है कई जोड़ी ट्रेनें ।कालका शताब्दी एक्सप्रेस से लेकर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनें 21 जून से चलेंगी ।छपरा-लखनऊ 1 जुलाई से शुरू होगी ।

मुंबई: कोरोना काल में रेल यात्रियों को भी सफर करने में काफी परेशानी हुई थी क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से बहुत सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई थी लेकिन अब रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है । कई महीनों से कोरोना के कारण बाधित सेवाएं फिर से शुरू होने जा रही है। 

रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि आगामी कुछ दिनों  में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है । इसके साथ ही 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। 

रेलवे लगभग 25 जोड़ी ट्रेनों को बहाल करने जा रहा है । इनमें अधिकांश ट्रेनें प्रतिदिन है तो कुछ सप्ताहिक और कुछ हफ्ते में तीन-चार दिन चलेंगे । इन ट्रेनों में सबसे पहला नाम 02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है । इसी में डाउन ट्रेन का नंबर 02012 है । ट्रेन हर दिन नई दिल्ली से कालका के लिए चलेगी । इस ट्रेन को 21 जून से बाहर किया जा रहा है । इसके बाद 02017 ट्रेन का नाम आता है जो नई दिल्ली से देहरादून के लिए चलेगी । यह भी शताब्दी ट्रेन है जिसका डाउन नंबर 02018 है । ट्रेन को 21 जून से शुरू किया जा रहा है ।

ट्रेन नंबर 02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से शुरू होगी  जो डेली  चलेगी । इसकी डाउन ट्रेन 02014 अमृतसर से नई दिल्ली के लिए 2 जुलाई को शुरू होगी । ट्रेन नंबर 04048 दिल्ली जंक्शन -कोटद्वार शताब्दी एक्सप्रेस 21 जून से शुरू होगी  जो हर दिन चलेगी  । 02005 नई दिल्ली -कालका शताब्दी एक्सप्रेस 20 जून से ही शुरू हो रही है । इसकी डाउन ट्रेन 02005 कालका से 22 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी । 02046 चंडीगढ़ -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी , जो 21 जून को शुरू होने जा रही है।

वही ट्रेन नंबर 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी जो 2 जुलाई से शुरू हो रही है । इसकी डाउन ट्रेन 3 जुलाई को जम्मू तवी से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए प्रस्थान करेगी । ट्रेन नंबर 02462 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली से शक्ति एक्सप्रेस 1 जुलाई से हर दिन चलेगी । 04527 कालका -शिमला एक्सप्रेस ट्रेन 21 जून को शुरू हो रही है जो दिल्ली चलेगी । 04505 कालका -शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 जून को शुरू होने जा रही है जो प्रतिदिन चलेगी ।

ट्रेन नंबर 04051 नई दिल्ली- दौराई स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन फेरे के आधार पर 21 जून को शुरू हो रही है । 04640 फिरोजपुर कैंट-साहिबजादा अजीत सिंह नगर एक्सप्रेस ट्रेन डेली आधार पर 21 जून को शुरू हो रही है । 02441 बिलासपुर- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार और मंगलवार को चलेगी जो 24 जून से शुरू हो रही है । इसकी डाउन ट्रेन 02442  बिलासपुर से 22 जून को रवाना होगी । ट्रेन नंबर 04606 जम्मूतवी- योग्नानगर ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई को सिर्फ रविवार को चलेगी 5 जुलाई को ट्रेन डाउन में रवाना होगी ।

ट्रेन नंबर 4041 दिल्ली जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली आधार पर 21 जून से चलेगी । 04515 कालका -शिमला ट्रेन 21 जून को शुरू हो रही है जो हर दिन चलेगी । 04210 लखनऊ -प्रयागराज संगम में स्पेशल ट्रेन 21 जून को शुरू होगी जो डेली चलेगी । 04233 प्रयागराज संगम -मनकापूरा जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 जून  से डेली चलेगी । 04231 प्रयागराज संगम- बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस स्पेशल 21 जून को से गुरुवार और रविवार को छोड़कर हर दिन चलेगी ।

05053 छपरा -लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलेगी और 1 जुलाई से शुरू होगी । हालांकि इसकी डाउन ट्रेन 05054 लखनऊ से छपरा के लिए 28  जून को शुरू हो जाएगी । ट्रेन नंबर 5083 छपरा -फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 3 दिन के लिए चलेगी और यह 29 जून से शुरू हो रही है । 05114 छपरा कचहरी- गोमती नगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 जून से जुलाई से डेली चलेगी । 02595 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 3 दिन चलेगी और यह 17 जून से शुरू हो रही है ।
 

Web Title: indian raliway will start or restore 24 pair special trains gorakhpur bandra summer special train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे