Indian Railways: कोहरे की वजह से ट्रेन स्पीड पर नहीं लगेगी ब्रेक, अधिकतम गति सीमा मौजूदा 60 से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2022 20:36 IST2022-12-06T20:35:14+5:302022-12-06T20:36:21+5:30

Indian Railways: रेलवे ने बताया कि यह कोहरा प्रभावित इलाकों में ट्रेनों के लोको पायलट को कोहरा से निपटने का उपकरण उपलब्ध कराने से यह संभव होगा।

Indian Railways weather Due fog brakes will not applied train speed maximum speed limit increased existing 60 to 75 km per hour | Indian Railways: कोहरे की वजह से ट्रेन स्पीड पर नहीं लगेगी ब्रेक, अधिकतम गति सीमा मौजूदा 60 से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा किया

रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Highlightsरेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा करने का फैसला किया है।सभी जोन से डेटोनेटर की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है।

Indian Railways: भारतीय रेल ने सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनों के विलंब से परिचालित होने से निपटने के लिए उनकी अधिकतम गति सीमा मौजूदा 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा करने का फैसला किया है। रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेलवे ने बताया कि यह कोहरा प्रभावित इलाकों में ट्रेनों के लोको पायलट को कोहरा से निपटने का उपकरण उपलब्ध कराने से यह संभव होगा। भारतीय रेलवे ने बताया, ‘‘यह फैसला किया गया है रेल इंजन में कोहरे से निपटने के उपकरण का इस्तेमाल करते हुए धुंध में ट्रेनों की अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा की जा सकती है।’’

रेलवे ने अपने सभी जोन से डेटोनेटर की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है, जिन्हें पटरियों पर लगाया जाता है और जब इंजन उसपर से गुजरते हैं तो ये तेज आवाज करते हैं, जिससे चालकों का ध्यान आकर्षित होता है। 

Web Title: Indian Railways weather Due fog brakes will not applied train speed maximum speed limit increased existing 60 to 75 km per hour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे