दिवाली और छठ के मौके रेलवे चलाने जा रहा है 171 स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से करा सकते हैं रिजर्वेशन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 16, 2019 09:56 IST2019-10-16T09:56:16+5:302019-10-16T09:56:16+5:30

यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेल ने कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी और यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल तक जाएंगी।

Indian Railways Diwali and Chhath special trains time table and how to book ticket | दिवाली और छठ के मौके रेलवे चलाने जा रहा है 171 स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से करा सकते हैं रिजर्वेशन

दिवाली और छठ के मौके रेलवे चलाने जा रहा है 171 स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से करा सकते हैं रिजर्वेशन

दीपावली और छठ पूजा के मौके पर हर शख्स अपने परिवार के पास जाना चाहता है। इसलिए ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और टिकट के लिए मारामारी होती है। यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी और यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल तक जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे इस त्यौहारी सीजन में 171 स्पेशल ट्रेन चलाएगा जो 4081 फेरे लगाएंगी। आप भी इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखिए और समय रहते अपना टिकट आरक्षित कर लीजिए।

मुंबई से कानपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें

- इंडियन रेलवे 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर 2019 तक मुंबई और कानपुर शहर के बीच 14 सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।

- ट्रेन नंबर-82452 के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। 20 अक्टूबर को यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 16 बजकर 40 मिनट पर हर रविवार को चलेगी और अगले दिन यह 20 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी। 

- ट्रेन नंबर-82451 कानपुर सेंट्रल से 13:00 बजे हर शनिवार को चलेगी और अगले दिन 15 बजकर 20 मिनट पर मुंबई पहुंच जाएगी। 

मुंबई से नागपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें

- सेंट्रल रेलवे मुंबई से नागपुर के बीच वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर 2019 से चला रहा है।

- ट्रेन नंबर- 82121 (मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस) 25 एवं 27 अक्तूबर को मुंबई से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के 3.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। दोनों बार नागपुर से वापसी नहीं होगी।

मुंबई से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेनें

- मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-82905) 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में 3 दिन शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी।

-  नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-09006) शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी।

आनंद विहार से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेनें

- आनंद विहार से भागलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी और दो सप्ताह ही चलेगी। 

- गांधीधाम (गुजरात) और भागलपुर के बीच भी दो दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 09451 और 09452 ट्रेन गांधीधाम से 25 अक्टूबर और एक नवंबर को चलेगी।

Web Title: Indian Railways Diwali and Chhath special trains time table and how to book ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे