लाइव न्यूज़ :

'मेक इन इंडिया' को एक और झटका, सरकार ने बंद किया तेजस एक्सप्रेस के कोच का निर्माण!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 29, 2019 08:07 IST

सुरेश प्रभु ने 'तेजस' सेमी हाईस्पीड ट्रेन को आरंभ करते समय इसे महत्वकांक्षी परियोजना बताते हुए कहा था कि यह परियोजना रेलवे को आधुनिकीकरण की ओर ले जाएगी. दरअसल राजस्व खर्च में वृद्धि के चलते केंद्र सरकार ने खर्चों में कटौती करने के लिए तेजस को दरकिनार कर दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देराजस्व खर्च में वृद्धि के चलते केंद्र सरकार ने खर्चों में कटौती करने के लिए तेजस को दरकिनार कर दिया है.200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलनेवाली 'तेजस' के कोचों का निर्माण पंजाब और चेन्नई में हो रहा था.

नई दिल्ली, 28 जुलाईः मेक इन इंडिया के तहत महत्वकांक्षी परियोजना के रूप में आरंभ किए गए 'तेजस' एक्सप्रेस के कोच के निर्माण का काम केंद्र सरकार ने अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि यात्रियों की तरफ से मांग नहीं रहने के चलते कोच का निर्माण बंद किया गया है. भविष्य में तेजस की मांग बढ़ने पर कोच निर्माण का कार्य फिर से शुरू होने की संभावना है. भाजपा ने वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद मेक इन इंडिया की शुरुआत की थी.जिसमें सेमी हाईस्पीड ट्रेन के लिए भी उसमें प्रावधान किया गया था.

तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 'तेजस' सेमी हाईस्पीड ट्रेन को आरंभ करते समय इसे महत्वकांक्षी परियोजना बताते हुए कहा था कि यह परियोजना रेलवे को आधुनिकीकरण की ओर ले जाएगी. दरअसल राजस्व खर्च में वृद्धि के चलते केंद्र सरकार ने खर्चों में कटौती करने के लिए तेजस को दरकिनार कर दिया है. मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद तेजस के कोचों का निर्माण तुरंत बंद कर दिया गया.

200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलनेवाली 'तेजस' के कोचों का निर्माण पंजाब और चेन्नई में हो रहा था. यह वातानूकुलित ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए पहचानी जाती है. दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-लखनऊ जैसे दो मार्गों के लिए तेजस का निर्माण पूरा हो चुका है. हालांकि इसे आरंभ करने में विलंब हो रहा है.

सरकार के इस फैसले के चलते यात्रियों को सेमी हाईस्पीड 'तेजस' की सेवा नहीं मिल सकेगी. फिलहाल मुंबई-करमाली और चेन्नई-मदुरै मार्ग पर 'तेजस' की सेवा जारी है. जबकि दिल्ली में सेवा केंद्र सरकार की अनुमति मिलते ही आरंभ होगी. सरकार की घोषणा के अनुसार वर्ष 2016 में यह दोनों ट्रेनें चलाया जाना अपेक्षित था.

 निजीकरण की चर्चा

दिल्ली-लखनऊ मार्ग की 'तेजस' को चलाने का काम निजी कंपनी को दिया जानेवाला है. हालांकि रेलवे की ओर से इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 100 दिनों के लिए यह प्रयोग किए जाने के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. बजट में रेलवे के तेजी से विकास के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग पर जोर दिया गया था जिसका विपक्ष ने विरोध किया था.

टॅग्स :भारतीय रेल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत