Indian Railway News: ट्रेन के गार्ड अब 'ट्रेन मैनेजर' कहलाएंगे, 17 वर्षों की मांग के बाद उपहार, जानें सुविधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 15, 2022 09:07 PM2022-01-15T21:07:21+5:302022-01-15T21:08:58+5:30

Indian Railway News: अधिकारियों ने कहा कि रेल कर्मचारी संघों की लंबे समय से मांग थी कि ट्रेन के सुरक्षित परिचालन के प्रभारी गार्ड के पदनाम में बदलाव किया जाए।

Indian Railway News Train guards now be called 'Train Manager' gift after 17 years demand | Indian Railway News: ट्रेन के गार्ड अब 'ट्रेन मैनेजर' कहलाएंगे, 17 वर्षों की मांग के बाद उपहार, जानें सुविधा

रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में गार्ड को 'ट्रेन मैनेजर' के तौर पर नया नाम देने के निर्देश जारी किए हैं।

Highlightsगार्ड को 'ट्रेन मैनेजर' के तौर पर नया नाम देने के निर्देश जारी किए हैं। सीनियर पैसेंजर गार्ड को 'सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर' नाम दिया गया है। 2022 में नए साल पर तोहफा दिया गया है।

Indian Railway News: ट्रेन के गार्ड अब 'ट्रेन मैनेजर' कहलाएंगे। हालांकि, उनका कार्य और वेतनमान पहले जैसा ही रहेगा। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। 17 साल के बाद उनकी मांग पूरी हुई है। 2022 में नए साल पर तोहफा दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि रेल कर्मचारी संघों की लंबे समय से मांग थी कि ट्रेन के सुरक्षित परिचालन के प्रभारी गार्ड के पदनाम में बदलाव किया जाए। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में गार्ड को 'ट्रेन मैनेजर' के तौर पर नया नाम देने के निर्देश जारी किए हैं। असिस्टेंट गार्ड को 'असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर' और सीनियर पैसेंजर गार्ड को 'सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर' नाम दिया गया है। 

रेलवे की एनटीपीसी लेवल-2 परीक्षा के लिए सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों का चयन

रेलवे ने शनिवार को बताया कि उसने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (एनटीपीसी) के 35,281 पदों के लिए सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया है। एनटीपीसी लेवल-2 परीक्षा के लिए कुल 7,05,620 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया कि प्रत्येक स्तर पर अभ्यर्थियों के चयन करने का काम अलग-अलग किया गया जो उनकी शैक्षिक योग्यता और विकल्पों पर आधारित है। प्रत्येक चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) के लिए प्रत्येक आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) की रिक्तियों के मुकाबले 20 गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

यह भी बताया गया कि यदि कई अभ्यर्थियों ने कट-ऑफ पर समान अंक प्राप्त किए हैं, तो सभी को बुलाया गया है। दूसरे चरण की सीबीटी में प्राप्त मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को तीसरे चरण की परीक्षा के लिए चुना जाएगा, जिसमें रिक्तियों की संख्या के मुकाबले आठ गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। अंतिम परिणाम में 35,281 रिक्तियों की सूची होगी।

रेलवे की ओर से बताया गया कि उच्च स्तर के पद के लिए चयनित उम्मीदवार को निचले स्तर के पद के दूसरे चरण के सीबीटी में उपस्थित होने से नहीं रोका जा सकता है। सीबीटी-2 परीक्षा इस साल 14 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। आरआरबी जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह तक सीबीटी-2 के लिए आरआरबी एनटीपीसी प्रवेश पत्र जारी कर सकता है।

Web Title: Indian Railway News Train guards now be called 'Train Manager' gift after 17 years demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे