INDIAN RAIL News: मां और शिशु को तोहफा, लखनऊ मेल में दो बेबी बर्थ उपलब्ध, ट्रेन संख्या 12229/30 में ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2024 18:54 IST2024-08-02T18:53:41+5:302024-08-02T18:54:31+5:30

INDIAN RAIL News: भाजपा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने पूछा था कि क्या सरकार ट्रेन के डिब्बों में बेबी बर्थ सीटें लगाने पर विचार कर रही है।

INDIAN RAIL News Gift mother and baby two baby berths available in Lucknow Mail, check this way in train number 12229/30 | INDIAN RAIL News: मां और शिशु को तोहफा, लखनऊ मेल में दो बेबी बर्थ उपलब्ध, ट्रेन संख्या 12229/30 में ऐसे करें चेक

file photo

Highlightsयात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इस प्रयास की सराहना की।यात्री डिब्बों में सुधार और उन्नयन रेलवे की सतत प्रक्रिया है।पैर रखने की जगह सीमित हो जाने के कारण यात्रियों को असुविधा हुई।

INDIAN RAIL News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे ने शिशुओं के साथ माताओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए लखनऊ मेल में प्रायोगिक तौर पर दो बेबी बर्थ उपलब्ध कराए हैं। वैष्णव ने राज्यसभा को एक पूरक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया ‘‘माताओं की अपने शिशुओं के साथ यात्रा को आसान बनाने के लिए, ट्रेन संख्या 12229/30 लखनऊ मेल के एक डिब्बे में दो निचली बर्थ के साथ दो बेबी बर्थ प्रायोगिक परीक्षण के आधार पर उपलब्ध कराई गई हैं।’’ भाजपा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने पूछा था कि क्या सरकार ट्रेन के डिब्बों में बेबी बर्थ सीटें लगाने पर विचार कर रही है।

वैष्णव ने कहा ‘‘यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने इस प्रयास की सराहना की। हालांकि, इसकी वजह से सीट के नीचे सामान रखने की जगह और सीटों के बीच पैर रखने की जगह सीमित हो जाने के कारण यात्रियों को असुविधा हुई।’’ उन्होंने कहा कि यात्री डिब्बों में सुधार और उन्नयन रेलवे की सतत प्रक्रिया है।

Web Title: INDIAN RAIL News Gift mother and baby two baby berths available in Lucknow Mail, check this way in train number 12229/30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे