पाकिस्तान से जवाबी कार्रवाई में भारत ने मिग 21 विमान खोया, पायलट के लापता होने की विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 27, 2019 15:43 IST2019-02-27T15:42:37+5:302019-02-27T15:43:15+5:30

पाकिस्तान का एक फ्याइटर प्लेन भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। भारत ने एक मिग 21 विमान को खोया है और हमारा एक पायलट लापता है।

indian pilot missing and i lost mig 21 aircraft says mea ravish kumar | पाकिस्तान से जवाबी कार्रवाई में भारत ने मिग 21 विमान खोया, पायलट के लापता होने की विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

पाकिस्तान से जवाबी कार्रवाई में भारत ने मिग 21 विमान खोया, पायलट के लापता होने की विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद से लगातार दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच बुधवार (27 फरवरी) को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमारव ने जानकारी दी है कि भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान एक्शन में दिखा है, जिसका भारती ने माकूल जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एक फ्याइटर प्लेन भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। वहीं, उन्होंने पुष्टि की है कि भारत ने एक मिग 21 विमान को खोया है और हमारा एक पायलट लापता है। पाकिस्तान का दावा है कि वह उनके कब्जे में हैं। हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं।

इससे पहले पाकिस्तान के डीजी आइएसपीआर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि हमने अपनी क्षमता दिखाने के लिए 6 सुनसान जगहों पर टारगेट लॉक किए थे। लेकिन, उसी वक्त भारत के दो लड़ाकू विमान लाइन ऑफ कंट्रोल के पार करके दाखिल हो रहे थे। हमने उन्हें मार गिराया। इसमें दो भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने कथित रूप से गिरफ्तार इंडियन पायलट का वीडियो जारी किया, जिसमें वो अपना नाम विंग कमांडर अभिनंदन कुमार बता रहे हैं। 

बताते चलें कि आतंकी ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर मंगलवार शाम से गोलीबारी शुरू कर दी गई और बुधवार सुबह तक जारी रही। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से सटे जम्मू संभाग के अखनूर, कृष्णा घाटी और नौशहरा में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलाबारी शुरू कर दी थी।

भारतीय सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया। यही नहीं, भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। इस बीच ताजा स्थिति को देखते हुए देश के तमाम बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Web Title: indian pilot missing and i lost mig 21 aircraft says mea ravish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे