'भारतीय नौसेना के पास समुद्री मार्गों की रक्षा करने के लिए केवल दो माइनस्वीपर जहाज'

By भाषा | Published: September 30, 2018 12:47 PM2018-09-30T12:47:15+5:302018-09-30T12:47:15+5:30

नौसेना में सहायक सामग्री प्रमुख रियर एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन ने बताया कि नौसेना को बारूदी सुरंग हटाने वाले 12 जहाजों की जरूत है, लेकिन अभी उसके पास सिर्फ दो ऐसे जहाज हैं। 

Indian Navy needs minesweeper ships urgently, left with only two | 'भारतीय नौसेना के पास समुद्री मार्गों की रक्षा करने के लिए केवल दो माइनस्वीपर जहाज'

'भारतीय नौसेना के पास समुद्री मार्गों की रक्षा करने के लिए केवल दो माइनस्वीपर जहाज'

कोलकाता, 30 सितंबर: भारतीय नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पूर्वी एवं पश्चिमी समुद्री सीमा क्षेत्र में हजारों किलोमीटर लंबी तटरेखा में फैले समुद्री मार्गों और बंदरगाहों की हिफाजत के लिए नौसेना के पास अभी सिर्फ दो ‘माइनस्वीपर’ हैं। ‘माइनस्वीपर’ ऐसे जहाज को कहते हैं जो पानी के भीतर बनाई गई बारूदी सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट करते हैं। 

नौसेना में सहायक सामग्री प्रमुख रियर एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन ने बताया कि नौसेना को बारूदी सुरंग हटाने वाले 12 जहाजों की जरूत है, लेकिन अभी उसके पास सिर्फ दो ऐसे जहाज हैं। 

स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘नौसेना इन जहाजों की तुरंत जरूरत है।’’ शुक्रवार को नौसेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामीनाथन ने कहा कि रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ‘माइनस्वीपरों’ के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी से गठजोड़ की प्रक्रिया में है। 

सरकार 32,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना के लिए एक विदेशी कंपनी की तलाश में है ताकि 12 माइनस्वीपर जहाजों की खरीद की जा सके। 

इन जहाजों का बुनियादी काम पानी के भीतर बनाई गई बारूदी सुरंगों का पता लगाना, उसे श्रेणीबद्ध करना और नष्ट करना है।

English summary :
A top official of the Indian Navy has said that the Navy has just two 'Minesweepers' to guard safeguard sea lanes and ports spread across thousands of kilometers of coastlines in the eastern and western seaboards. 'Minesweeper' is a small naval warships that detects the landmines within the water and destroy them.


Web Title: Indian Navy needs minesweeper ships urgently, left with only two

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे