लाइव न्यूज़ :

भारतीय नौसना ने ड्रोन रोधी प्रणाली के लिए बीईएल से करार किया

By भाषा | Updated: August 31, 2021 22:03 IST

Open in App

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) के साथ स्वदेश में ही विकसित नौसेना ड्रोन रोधी प्रणाली (एनएडीएस) की आपूर्ति के लिए करार किया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि एनएडीएस का विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है और इसका उत्पादन बीईएल कर रही है। यह देश में ही विकसित पहली ड्रोन रोधी प्रणाली है जिसे भारतीय सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाना है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘‘भारतीय नौसेना ने नवरत्न में शामिल रक्षा क्षेत्र के सार्वजिक उपक्रम बीईएल से पहली व्यापक नौसेना ड्रोन रोधी प्रणाली की आपूर्ति के लिए करार किया है जो दुश्मन के हमलों को रोकने और उसके इरादों को निष्क्रिय करने में सक्षम है।’’ बयान में कहा गया कि एनएडीएस प्रणाली तत्काल छोटे आकार के ड्रोन का पता लगा सकती है और लेजर आधारित ‘हथियार’ से लक्ष्य को नष्ट कर सकती है। गौरतलब है कि इस साल जून में जम्मू स्थित वायुसेना के ठिकाने पर पाकिस्तान से संचालित आतंकवादियों ने दो ड्रोन से पहली बार हमला किया था, जिससे ड्रोन से गंभीर खतरा सामने आया था। मंत्रालय ने बताया कि एनएडीएस को सबसे पहले इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया था और उसके बाद स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस प्रणाली की तैनाती की गई। उसने कहा, ‘‘ 360 डिग्री सुरक्षा मुहैया कराने वाली इस प्रणाली की तैनाती मोदी-ट्रंप के अहमदाबाद में हुए रोड़ शो के दौरान भी की गई थी।’’ मंत्रालय ने बताया कि एनएडीएस छोटे ड्रोन का पता लगाने और उन्हें जाम करने के लिए रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल/इंफ्रा सेंसर और रेडियो फ्रीक्वेंसी डिटेक्टर का इस्तेमाल करती है। मंत्रालय ने बताया कि करार के बाद बहुत कम समय में भारतीय नौसेना को एनएडीएस के स्थायी और सचल संस्करण की आपूर्ति कर दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतविजय की लहरों पर सवार भारतीय नौसेना

भारतINS Mahe: भारतीय नौसेना की ताकत डबल, नया युद्धपोत INS माहे पनडुब्बी शामिल

भारतराजनाथ ने तीनों सेनाओं के पहले महिला जलयात्रा नौकायन अभियान को हरी झंडी दिखाई

भारतनौसेना में शामिल स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस उदयगिरि और हिमगिरि, 8 ब्रह्मोस मिसाइल, टॉरपीडो लॉन्चर, युद्ध प्रबंधन प्रणालियां से लैस, पाकिस्तान और चीन में हड़कंप, जानें विशेषता

भारतक्या है ‘उदयगिरि’ और ‘हिमगिरि’?, लड़ाकू जहाजों से लैस नौसेना, पाकिस्तान और चीन के लिए आफत, जानिए ताकत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई