जम्मू-कश्मीर में सेना ने खोला जबरदस्त मोर्चा, 1000 से घटकर 250 हुई आतंकियों की संख्या

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 4, 2018 01:29 PM2018-08-04T13:29:30+5:302018-08-04T13:29:30+5:30

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 20 सालों में भारतीय सेना की कार्रवाई से 1000 आतंकवादियों की संख्या से घटकर अब 250 ही रह गई है।

indian forces operations from reduced 1000 to 250 terrorists in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में सेना ने खोला जबरदस्त मोर्चा, 1000 से घटकर 250 हुई आतंकियों की संख्या

जम्मू-कश्मीर में सेना ने खोला जबरदस्त मोर्चा, 1000 से घटकर 250 हुई आतंकियों की संख्या

नई दिल्ली, 4 अगस्त: हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराया था। ताजा खबरों के मुताबिक तीन दिनों में भारतीय सेना ने कुल 8 आतंकवादियों को मार गिराया है। हाल ही में अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आतंवादियों के खिलाफ कार्रवाई की एक रिपोर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय सेना ने आतंकी संगठनों पर काबू पाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय सेना की वजह से कश्मीर घाटी में आतंकी संगठनों में कमी आई है। 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 20 सालों में भारतीय सेना की कार्रवाई से 1000 आतंकवादियों की संख्या से घटकर अब 250 ही रह गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कश्मीर घाटी पर भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ ऐसा प्रबंध कर रखा है कि आतंकी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाते हैं और जल्द ही वो आतंकवादियों के हत्थे चढ़ जाते हैं। 

रिपोर्ट में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत में हजारों आतंकवादी भेजता रहा है। इससे कश्मीर का महौल काफी उग्र रहा और आतंकी घटनाओं की संख्या बढ़ने लगी थी। भारत और पाक के रिश्तों बनने के बजाय बिगड़े और दोनों देशों के बीच तीन बार जंग हुई।  इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की राजनीति में हुए बड़े बदलाव का प्रभाव कश्मीर पर जरूर पड़ेगा। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि कश्मीर में लड़ाईयां जरूर होगीं, इससे खून खराबा बढ़ने की भी आशंका भी रहेगी।

फिलहाल कश्मीर घाटी में सेना के ढाई लाख से ज्यादा जवान, बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स और पुलिसकर्मी तैनात हैं।’साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत की ओर से बराबर बने रहे दबाव के चलते पाकिस्तान भी अब आतंकियों की पहले जैसी मदद नहीं कर पा रहा है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: indian forces operations from reduced 1000 to 250 terrorists in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे