दो सैनिकों की शहादत से भारतीय सेना में रोष, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, पहुंचाया भारी नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2019 10:41 IST2019-10-20T10:41:10+5:302019-10-20T10:41:10+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान आर्मी की गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

Indian forces cause heavy damages and casualty to Pakistan after two Indian soldiers and one civilian were killed in ceasefire violation by Pakistan Army | दो सैनिकों की शहादत से भारतीय सेना में रोष, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, पहुंचाया भारी नुकसान

दो सैनिकों की शहादत से भारतीय सेना में रोष, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, पहुंचाया भारी नुकसान

Highlightsपाकिस्तान की गोलीबारी में एक घर और चावल का भंडार गृह पूरी तरह ध्वस्त हो गया।पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाक के उकसावे के बाद भारतीय सेनाओं ने भी जमकर गोलीबारी की और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान आर्मी की गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा एक घर और चावल का भंडार गृह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। दो कार, 2 गौशाला और 19 भेड़ों की भी मौत हो गई।

पाकिस्तान बिना उकसावे के तंगधार सेक्टर में गोलीबारी कर रहा है। सीमा के निकट मन्यारी गांव को भारी नुकसान पहुंचा है। एएनआई के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे बच्चे अंदर नहीं सो रहे थे। हम पीएम मोदी से निवेदन करते हैं कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पाकिस्तान की फायरिंग में हमें पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है।

 

शनिवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बीती रात लगभग साढ़े सात बजे हीरानगर सेक्टर के मन्यारी-चोरगली क्षेत्र में अकारण गोलीबारी शुरू कर दी जो पूरी रात रुक-रुक कर जारी रही।

Web Title: Indian forces cause heavy damages and casualty to Pakistan after two Indian soldiers and one civilian were killed in ceasefire violation by Pakistan Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे