वीडियो: अफगानिस्तान से दोहा और तजाकिस्तान के रास्ते लाए जा रहे भारतीय, फ्लाइट में लगे 'भारत माता की जय' के नारे

By विनीत कुमार | Updated: August 22, 2021 09:02 IST2021-08-22T07:36:03+5:302021-08-22T09:02:23+5:30

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लाने की कोशिश तेज कर दी गई है। काबुल में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए रविवार तक करीब 300 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाए जाने की उम्मीद है।

Indian Evacuated from Afghanistan 87 indian departed from Tajiskistan and 135 from Doha | वीडियो: अफगानिस्तान से दोहा और तजाकिस्तान के रास्ते लाए जा रहे भारतीय, फ्लाइट में लगे 'भारत माता की जय' के नारे

अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने की कोशिश तेज (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsअफगानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित लाने की कोशिश तेज, तजाकिस्तान के रास्ते 87 भारतीयों की वापसीअफगानिस्तान से दोहा लाए गए 135 भारतीय भी आज भारत वापस लौट जाएंगे।तजाकिस्तान से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 2 नेपाली लोगों को भी दिल्ली लाया जा रहा है।

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां खराब होते हालात के बीच भारतीयों को दोहा और तजाकिस्तान के रास्ते भी भारत वापस लाया जा रहा है। इसी क्रम में अफगानिस्तान में फंसे 87 भारतीयों को तजाकिस्तान के रास्ते दिल्ली लाया गया। 

विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट कर बताया एयर इंडिया की फ्लाइट 87 भारतीयों और 2 नेपाली नागरिकों को लेकर आ दिल्ली पहुंची है। इन सभी लोगों को काबुल से पहले बचाकर तजाकिस्तान भेजा गया था। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी ट्वीट में फ्लाइट में बैठे लोग 'भारत माता की जय' का नारा भी लगाते नजर आए।


वहीं, दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों में काबुल से बचाकर दोहा लाए गए 135 भारतीयों को भारत के लिए रवाना किया गया है। इस संबंध में कतर में भारतीय दूतावास ने रविवार को जानकारी दी।

भारतीय वायु सेना का C-17 एयरक्राफ्ट भी काबुल से 168 लोगों को लेकर उड़ान भर चुका है। ये आज गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर पहुंचेगा।

इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि काबुल में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत के निकासी अभियान के तहत रविवार तक करीब 300 से अधिक भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से स्वदेश लाए जाने की उम्मीद है।

तालिबान के रविवार को काबुल पर कब्जा जमाने के बाद भारत पहले ही अफगान राजधानी से भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वायुसेना के दो सी-19 परिवहन विमानों के जरिये वहां से निकाल चुका है। 

सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी। भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों व वहां फंसे कुछ भारतीयों समेत करीब 150 लोगों के साथ दूसरा सी-17 विमान मंगलवार को भारत पहुंचा था।

अमेरिकी सैनिकों की वापसी की पृष्ठभूमि में तालिबान ने अफगानिस्तान में तेजी से अपने पांव पसारते हुए राजधानी काबुल समेत वहां के अधिकतर इलाकों पर कब्जा जमा लिया है। अमेरिका की मदद से करीब 200 भारतीयों को निकालने के मिशन को अंजाम दिया गया। इन लोगों की वापसी के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अब ध्यान अफगानिस्तान की राजधानी से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर होगा।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Indian Evacuated from Afghanistan 87 indian departed from Tajiskistan and 135 from Doha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे