Indian Coast Guard Director General Rakesh Pal: भारतीय तटरक्षक बल के डीजी राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2024 22:24 IST2024-08-18T21:13:00+5:302024-08-18T22:24:38+5:30

Indian Coast Guard Director General Rakesh Pal: बेचैनी की शिकायत की, सरकारी राजीव गांधी जनरल अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया।

Indian Coast Guard DG Rakesh Pal dies of heart attack took charge as 25th Director General | Indian Coast Guard Director General Rakesh Pal: भारतीय तटरक्षक बल के डीजी राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

file photo

HighlightsIndian Coast Guard Director General Rakesh Pal: राकेश पाल के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है। Indian Coast Guard Director General Rakesh Pal: राजनाथ सिंह अस्पताल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। Indian Coast Guard Director General Rakesh Pal: पिछले वर्ष 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक का कार्यभार संभाला था।

Indian Coast Guard Director General Rakesh Pal: भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (डीजी) राकेश पाल का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाल ने पिछले वर्ष 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक का कार्यभार संभाला था। अधिकारियों ने बताया कि पाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारतीय तटरक्षक बल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें दिन में सरकारी राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया। पाल के निधन की खबर सुनते ही राजनाथ सिंह पाल को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल पहुंचे।

रक्षा मंत्री रविवार को चेन्नई में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पूर्व अध्यक्ष एम करुणानिधि की 100वीं पुण्यतिथि पर 100 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करने के लिए समारोह में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि राकेश पाल के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है।

राकेश पाल ने अपने 34 साल से अधिक के करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी थीं। उन्होंने तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के कमांडर, नीति एवं योजना के उप महानिदेशक तथा नयी दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक का कार्यभार संभाला था।

उन्होंने नयी दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय में निदेशक (अवसंरचना एवं निर्माण) और प्रधान निदेशक (प्रशासन) जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर भी सेवाएं दी थीं। राकेश पाल को समुद्री गतिविधियों में व्यापक अनुभव के लिए जाना जाता है।

उन्होंने भारतीय तटरक्षक पोतो जिनमें मुख्यतः भारतीय तटरक्षक पोत समर्थ, भारतीय तटरक्षक पोत विजित, भारतीय तटरक्षक पोत सुचेता कृपलानी, भारतीय तटरक्षक पोत अहिल्याबाई और भारतीय तटरक्षक पोत सी-03 जैसे सभी श्रेणियों के पोतो की कमान संभाली थी। अधिकारी ने गुजरात के ओखा और वाडिनार जैसे दो महत्वपूर्ण तटरक्षक बेस का भी नेतृत्व किया था।

राकेश पाल को फरवरी 2022 में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया। जिसके बाद उन्हें तटरक्षक मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में तटरक्षक बल ने सफलतापूर्वक कई बड़े अभियान और अभ्यास किए हैं, जिनमें मादक पदार्थ और करोड़ो रुपये का सोना जब्त किया गया है।

Web Title: Indian Coast Guard DG Rakesh Pal dies of heart attack took charge as 25th Director General

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे