भारत ने कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने का दिया आदेश तो भड़के कैमरन मैके, पत्रकारों के मुँह पर बंद किया कार का दरवाजा; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: September 19, 2023 01:19 PM2023-09-19T13:19:24+5:302023-09-19T13:26:26+5:30

कनाडा के उच्चायुक्त गुस्से से आग बबूला हो गए और उनका गुस्सा कैमरे पर साफ नजर आ रहा था. इमारत के बाहर मौजूद पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गुस्से में अपनी कार का दरवाजा तोड़ दिया और वहां से चले गए।

Indian Canadian diplomat was ordered to leave the country Cameron McKay got angry closed the car door on the faces of journalists video viral | भारत ने कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने का दिया आदेश तो भड़के कैमरन मैके, पत्रकारों के मुँह पर बंद किया कार का दरवाजा; वीडियो वायरल

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsकनाडाई राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश कनाडा में भारतीय राजनयिक पर कार्रवाई के बाद एक्शनकैमरन मैके ने पत्रकारों के मुंह पर दरवाजा किया बंद

नई दिल्ली:भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी हत्या को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कनाडा की कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने भी एक्शन ले लिया है और कनाडाई उच्चायुक्त कैमरन मैके को विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को तलब किया।

विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को सूचित किया कि उसने भी पारस्परिक कदम उठाते हुए एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है।

दिल्ली में विदेश मंत्रालय के साथ बैठक के बाद कनाडाई उच्चायुक्त संसद भवन से चले गए। इस कार्रवाई के कारण कनाडाई राजनयिक गुस्से से आग बबूला हो गए हैं। कनाडाई राजनयिक पर इस एक्शन के कारण उनका गुस्सा कैमरे पर साफ दिखा और वह नाराज होकर उच्चायुक्त संसद भवन से जाते दिखें। 

गौरतलब है कि भवन से बाहर निकलते हुए जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। कैमरन मैके ने पत्रकारों पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए उनके मुंह पर ही कार का दरवाजा बंद कर दिया और वहां से चले गए। 

दरअसल, कनाडा में एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित किए जाने के बाद भारत सरकार द्वारा ये एक्शन लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने आज कनाडा राजनयिक को तलब किया और उन्हें पांच दिनों के भीतर देश छोड़कर जाने के लिए कहा है। 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ''भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज बुलाया गया और भारत स्थित एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया।''

Web Title: Indian Canadian diplomat was ordered to leave the country Cameron McKay got angry closed the car door on the faces of journalists video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे