इंडियन आर्मी की 'स्ट्राइक' में कई पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत, PoK स्थित आतंकी कैंप थे निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2019 12:47 PM2019-10-20T12:47:29+5:302019-10-20T12:47:29+5:30

भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के सामने स्थित नीलम घाटी में चार-पांच आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके लिए भारतीय सेना ने तोपों (आर्टिलरी गन्स) का इस्तेमाल किया है। इस हमले में कई आतंकी ठिकानें तबाह हो गए।

Indian Army targeted terrorist camp at PoK, killed many Pakistani soldiers | इंडियन आर्मी की 'स्ट्राइक' में कई पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत, PoK स्थित आतंकी कैंप थे निशाना

इंडियन आर्मी की 'स्ट्राइक' में कई पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत, PoK स्थित आतंकी कैंप थे निशाना

Highlightsभारतीय सेना ने PoK स्थित आतंकी कैंपों पर हमला किया जिसमें 4-5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं।भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के सामने स्थित नीलम घाटी में चार-पांच आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना ने PoK स्थित आतंकी कैंपों पर हमला किया जिसमें 4-5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कई सैनिक घायल भी हुए हैं। भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के सामने स्थित नीलम घाटी में चार-पांच आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके लिए भारतीय सेना ने तोपों (आर्टिलरी गन्स) का इस्तेमाल किया है। इस हमले में कई आतंकी ठिकानें तबाह हो गए।

बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में आतंकी घुसपैठ को तैयार थे। पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे के भारी गोलीबारी की जा रही थी जिससे घुसपैठ कराई जा सके। पाकिस्तान की गोलीबारी में 2 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और एक आम नागरिक की मौत हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई का फैसला किया। इसके अलावा एक घर और चावल का भंडार गृह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। दो कार, 2 गौशाला और 19 भेड़ों की भी मौत हो गई थी।

सीमा के निकट मन्यारी गांव के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एएनआई के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे बच्चे अंदर नहीं सो रहे थे। हम पीएम मोदी से निवेदन करते हैं कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पाकिस्तान की फायरिंग में हमें पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है।

Web Title: Indian Army targeted terrorist camp at PoK, killed many Pakistani soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे