भारतीय सेना ने कहा- जम्मू-कश्मीर में 6 में से 5 स्थानीय आतंकवादियों का पत्थरबाजी का इतिहास है

By भाषा | Updated: August 3, 2019 04:31 IST2019-08-03T04:31:08+5:302019-08-03T04:31:08+5:30

सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग जनरल केजेएस ढिल्लों ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने कश्मीर में घुसपैठ पर आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया है। कश्मीरी माताओं से मेरा अनुरोध है कि वे ध्यानपूर्व सुनें क्योंकि 83 प्रतिशत स्थानीय आतंकवादी किसी समय पत्थरबाजी में शामिल थे। इसलिए अगर आज आपका बेटा 500 रुपये के लिये सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी कर रहा है तो वह कल का आतंकवादी है।’’

Indian Army says 5 out of 6 local terrorists in Jammu Kashmir have a history of stone pelters | भारतीय सेना ने कहा- जम्मू-कश्मीर में 6 में से 5 स्थानीय आतंकवादियों का पत्थरबाजी का इतिहास है

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले छह में से पांच कश्मीरी युवकों का सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी में शामिल होने का रिकॉर्ड रहा है। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग जनरल केजेएस ढिल्लों ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने कश्मीर में घुसपैठ पर आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया है। कश्मीरी माताओं से मेरा अनुरोध है कि वे ध्यानपूर्व सुनें क्योंकि 83 प्रतिशत स्थानीय आतंकवादी किसी समय पत्थरबाजी में शामिल थे। इसलिए अगर आज आपका बेटा 500 रुपये के लिये सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी कर रहा है तो वह कल का आतंकवादी है।’’

उन्होंने कहा कि जिसने भी हथियार उठाया है उसका जीवन बहुत कम समय का रहा है क्योंकि उनमें 64 फीसदी ऐसा करने के एक साल के भीतर मारे जाते हैं।

सेना अधिकारी ने कहा, ‘‘सात फीसदी आतंकवादी 10 दिन के भीतर, नौ फीसदी एक महीने के भीतर, 17 फीसदी तीन महीने के भीतर, 36 फीसदी छह महीने के भीतर और 64 फीसदी एक साल के भीतर मारे जाते हैं।

अगर माता-पिता अपने बेटों को पत्थरबाजी से नहीं रोक पाते हैं तो इस बात की संभावना अधिक है कि वह हथियार उठाने के एक साल के भीतर मारा जायें।’’ 

Web Title: Indian Army says 5 out of 6 local terrorists in Jammu Kashmir have a history of stone pelters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे